CG – ट्राइबल यूथ हॉस्टल के छात्रों ने UPSC में किया कमाल, 9 अभ्यर्थियों ने प्रीलिम्स की परीक्षा की पास, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कही ये बात.....

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित दिल्ली में ट्राइबल यूथ हॉस्टल के 9 युवाओं ने कमाल कर दिखाया है। यूपीएससी प्रीलिम्स का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। देश के सबसे बड़े इम्तिहान की प्रारंभिक परीक्षा में छत्तीसगढ़ के भी युवाओं ने डंका बजाया है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित दिल्ली में ट्राइबल यूथ हॉस्टल के 9 युवाओं ने UPSC प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिसको लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने सभी 9 छात्रों के नाम शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री ने छात्रों की कामयाबी पर खुशी का इजहार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा है कि, दिल्ली के द्वारका में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित ट्राइबल यूथ हॉस्टल में रह कर UPSC की तैयारी कर रहे छत्तीसगढ़ के 9 युवाओं के प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण होने का सुखद समाचार प्राप्त हुआ। युवा साथियों को इस कामयाबी के लिए बधाई एवं मेंस परीक्षा के लिए ढेरों शुभकामनाएं।

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने दिल्ली में दलित, पिछड़े और आदिवासी छात्रों को इस परीक्षा की तैयारी कराने की सुविधा देने की पहल की है। इसके लिए छत्तीसगढ़ के वंचित वर्गों के छात्रों को राज्य सरकार द्वारा दिल्ली में Tribal Youth Hostel की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसमें छात्रों को भोजन, आवास और कोचिंग की सुविधा मुहैया कराई जाती है। राज्य की विष्णुदेव साय सरकार ने हॉस्टल में छात्रों के लिए सीटों की संख्या में चार गुना इजाफा कर इसकी सेवा सुविधा क्षमता को बढ़ा दिया है।

 

6sxrgo

ये मिलती है छात्रों को सफलता

2012 में निर्मि‍त ट्रॉयबल यूथ हॉस्टल में छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग के प्रतिभावान अभ्यर्थियों को UPSC परीक्षा की तैयारी कराई जाती है. इसमें छात्रों को कोचिंग के साथ आवासीय सुविधा भी उपलब्ध है।यहां रहकर यूपीएससी की कोचिंग करने वाले हिन्दी माध्यम के अभ्यर्थियों के लिए 1.50 लाख रुपये तथा अंग्रेजी माध्यम के अभ्यर्थियों के लिए 2 लाख रुपये की राशि Empanelled Coaching Institutions को छत्तीसगढ़ सरकार के आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रदान की जाती है. इसके अतिरिक्त हॉस्टल में रह रहे छात्रों को Tribal Department द्वारा प्रतिमाह 12 हजार रुपये की राशि भोजन और परिवहन के सुविधा के लिए दी जाती है।हॉस्टल में पढ़ रहे छात्रों की सफलता दर के बारे में सीएम द्वारा पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि हॉस्टल में अब तक 50 छात्रों के रहने की व्यवस्था थी. इनमें अनुसूचित जनजाति वर्ग की 25 सीटें हैं. इनमें 17 छात्र और 08 छात्राएं होती हैं. वहीं अनुसूचित जाति वर्ग की 15 सीटों में से 10 छात्र और 05 छात्राओं के लिए आरक्षित हैं. इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग की 10 सीटों में से 07 छात्रों और 03 छात्राओं के लिए हैं। इनमें से अब तक 04 छात्र राजस्व सेवा (IRS) के लिए चुने गए. 04 छात्र यूपीएससी के तहत सहायक कमांडेंट, 16 डिप्टी कलेक्टर, 12 उप पुलिस अधीक्षक, 16 नायब तहसीलदार एवं 77 अन्य पदों पर चुने जा चुके हैं. इस प्रकार कुल 129 अभ्यर्थियों का अब तक विभिन्न सेवाओं में चयन हो चुका है।
 


IMG-5511
ezgif-com-animated-gif-maker-3


ec5bdc94-a24f-4131-bc9a-2ff8b14e35b8
d225d874-7ee3-4d2a-b5db-cd61fba8beef


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
06/Jul/2024

नदी नाले किचड मार्गो को पार कर पहुची विधायक घोर नक्सल क्षेत्र के ग्राम मासूलखोई

06/Jul/2024

Chhattisgarh Rain Alert: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,कल से 3 दिनों तक बरसेंगे बादल,अलर्ट जारी,जानें कहां कैसा रहेगा मौसम...

06/Jul/2024

CG TI सस्पेंड : रिश्वतखोर महिला TI को किया गया निलंबित,SP ने की जारी किया आदेश,जानिए मामला,देखिए आदेश…

06/Jul/2024

CG - नाले में बोरे में मिली लाश, 19 दिन से लापता था युवक, क्षत-विक्षत हालत में मिला शव, कपड़े से भाई ने की पहचान…...

06/Jul/2024

CG ब्रेकिंग : ऐसे स्‍कूलों में क्‍लास लगाने पर लगी रोक, शिक्षा सचिव ने सभी कलेक्टरों को दिया निर्देश, ऐसे स्‍कूलों में नहीं लगेगी कक्षाएं, तीन दिन में मांगी रिपोर्ट, आदेश जारी.....