रायगढ़। आये दिन शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। रायगढ़ में शराब के नशे में धुत्त दो शिक्षकों का वीडियो वायरल हुआ है। मामला जिला मुख्यालय से लगे ग्राम काशीचुआ के प्राथमिक स्कूल और माध्यमिक स्कूल का है।
ग्रामीणों का आरोप है कि जिला मुख्यालय से लगे ग्राम काशीचुआ के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक हेमसुंदर सिदार व माध्यमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक भास्कर भूषण सिदार हमेशा शराब पीकर ही स्कूल आते हैं। इससे ना सिर्फ बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है, बल्कि बच्चों में असुरक्षा की भावना भी जागृत होती है। शिक्षक भास्कर भूषण सिदार शराबी प्रवृति के है और स्कूल भी शराब के नशे में धुत्त हो कर आते है।
पिछले दो सालो से इन शिक्षकों की शिकायत उच्च अधिकारियो से की जा रही है लेकिन आज पर्यन्त कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे अब ग्रामीणों में भी आक्रोश है। शराब के नशे में वो कही भी सो जाते है, जिससे बच्चों पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है और उनकी पढ़ाई भी खराब हो रही है।
स्कूल के प्राचार्य ने इस बार शाला विकास समिति के माध्यम से कलेक्टर से लिखित शिकायत करवाई है। इधर शाला विकास समिति अध्यक्ष का कहना है कि कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियो से शिकायत किये जाने का बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्टर से शिकायत की गयी है। समिति के सदस्यों ने कहा कि अगर फिर भी कार्रवाई नहीं हुई, तो कलेक्टरेट का घेराव करेंगे। इधर मामले में डीईओ ने कहा कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जायेगी।