विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने तुलसी माता पूजन पर सोशल मिडिया इंस्टाग्राम मे अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ एफ. आई. आर. करने सौंपा बोधघाट थाने मे शिकायत पत्र
जगदलपुर। सोशल मिडिया मे nirmmmal_के आई डी से माता तुलसी पूजन को लेकर अभद्र टिप्पणी कर गाली गलौज किया गया है जिसके विरोध मे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने थाना बोधघाट मे उक्त आई डी चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफ आई आर की मांग लेकर शिकायत पत्र सौंपा है। बोधघाट टी आई ने मामले की विवेचना कर उक्त व्यक्ति की विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन बजरंगीयों को दिया !
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी, जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी, जिला सत्संग प्रमुख सोम ठाकुर,जिला सह सत्संग प्रमुख संदीप पांडे,नगर अध्यक्ष पवन राजपूत, नगर मंत्री विक्रम ठाकुर, नगर विद्यार्थी प्रमुख देव यादव, नगर सुरक्षा प्रमुख शुभम ठाकुर,पवन राजा, काशी चालकी, आदि, अभिषेक साहू,तमिश नायडू अन्य बजरंगी उपस्थित थे !