ग्राम पंचायत बालेंगा में वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन
32 टीमों ने दिखाया दमखम प्रतिभागीयो ने किया शानदार प्रदर्शन
फाइनल मुकाबले में भानपुरी ने चरकई को हराकर खिताब पर किया
कब्जा
फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बालेंगा स्थित युवा संगठन समिति डोंगरी पारा (बालेंगा) में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 26 अगस्त से 27 अगस्त तक बिरसामुंडा स्टेडियम में किया गया जिसका समापन मंगलवार को हुआ ग्रामीणों एवं युवाओं में इस प्रतियोगिता का शानदार आनंद लिए खिलाड़ियों को काफी जोश के साथ खेलते हुए देखने को मिला काफी उत्साह देखने को मिला, जिसमें ग्राम बालेंगा के सरपंच मानकी मरकाम, सुकमन/रजनी नेताम ज.सदस्य बड़ेराजपुर , सगराम मरकाम पटेल, पंच हेमलाल नेताम, श्रवण सलाम और गांव के सियान नेहरू मरकाम, मेशो राम मरकाम ,बुधराम मरकाम सगराम मंडावी,लक्ष्मण नेताम,दशमन नेताम,सोमनाथ मरकाम रामसिंग खुर्सामें,सुकलाल मरकाम, युवा संगठन के अध्यक्ष घासी राम मरकाम ,अजय नेताम,रायसेन मरकाम, कमेंश मरकाम,राजकुमार मरकाम, ईश्वर सिंह मरकाम,घड़वा कुंजाम दसु मरकाम,विजय मरकाम,राजेश मरकाम,प्रकाश नेताम, उमेश मंडावी, सगराम नेताम,आसमन उसेंडी,रिंकू उसेंडी,छबिलाल मरकाम,जगदीश मरकाम,पहाड़सिंह नेताम,प्रेमलाल नेताम,मनोज मरकाम,परदेशी मरकाम, श्यामलाल मरकाम , रामचंद नेताम ,रमेश नेताम,बसंत सलाम संजय नेताम,बलराम मंडावी,सुरेश मरकाम,प्रेमलाल मरकाम और युवा संगठन के सभी सदस्य उपस्थित हुए और इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया जिसमें से प्रथम स्थान भानपुरी A टीम ,द्वितीय स्थान चरकई B टीम ने प्राप्त किया और विजेता टीम को मानकी मरकाम के द्वारा 5001रू उपविजेता टीम को 2501 रू दिया गया साथ में ट्रॉफी और मेडल दिया गया एवम महिलाओं के लिए मटका फोड़ का भी आयोजन रखा गया था जिसमें प्रथम पुरुस्कार 551 रू द्वितीय 251 रू दिया गया और इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ।