रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखरी दिन है। आज कुल 59 ध्यानाकर्षण लगे हैं। आज सदन में आदिम जाति मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी सवालों का जवाब देंगे। आज कुल 59 ध्यानाकर्षण लगाये गये हैं। उसमें से आज तीन से चार ध्यानाकर्षण पर चर्चा होगी, बाकी को पढ़ा हुआ मान लिया जायेगा। सदन में आज आश्रमों में बच्चों की मौत का मुद्दा गरमा सकता है। पिछले कुछ महीनों में आश्रम व छात्रावासों में बच्चों की मौत में काफी बढ़ोत्तरी हुई है।
वहीं वन अधिकार पट्टा, पूर्ववर्ती सरकार की किसान न्याय योजना की राशि में गड़बड़ी सहित कई मुद्दे पर प्रश्नकाल में सरकार को घेरने की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग में दवा खरीदी में गड़बड़ी, हाउसिंग बोर्ड के निवासियों को एनओसी के लिए पैसे की मांग सहित फर्जी कंपनियों की तरफ से ठगी का मुद्दा भी सदन में उठ सकता है।
पूर्व मंत्री उमेश पटेल, विधायक शेषराज हरबंश और राघवेन्द्र सिंह चिटफंड में महिला समितियों से ठगी का मामला उठाएंगे। इंद्रशाह मंडावी फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर विभागीय मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
इसी तरह दंतेवाड़ा के आंखफोड़वा कांड, हाथियों के आतंक, सूरजपुर में डबल मर्डर, धान खरीदी में अनियमितता, अवैध शराब की बिक्री जैसे कई मुद्दों की गूंज आज सदन में सुनाई देगी।