CGPSC 2019 नतीजे: पति-पत्नी का कमाल.... टॉप 3 में पति-पत्नी शामिल.... सीएसपी पत्नी ने दी जेलर पति को मात.... पत्नी को दूसरा तो पति को मिला तीसरा रैंक.... पुलिस अधिकारी के बेटा-बहू दोनों बनेंगे डिप्टी कलेक्टर.... देखें राज्य प्रशासनिक सेवा के 242 पदों के लिए जारी मेरिट लिस्ट......

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने CGPSC 2019 के रिजल्ट शुक्रवार शाम जारी कर दिए गए हैं। इस बार 26 साल के नीरनिधि नंदेहा ने टॉप किया है। उन्होंने 988 मार्क्स के साथ प्रदेश की सबसे बड़ी प्रशासनिक सेवा की इस परीक्षा में बाजी मारी है। लोक सेवा आयोग ने 242 पदों के लिए परीक्षा ली थी। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले 700 से अधिक कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। 

 

 

टॉप टेन में 7 लड़कियां

खबरें और भी

 

6sxrgo

 

जल्द ही इनकी रैंक और आरक्षण के नियमों के आधार पर पोस्ट अलॉटमेंट की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। इस बार टॉप टेन मेरिट लिस्ट में 7 लड़कियां शामिल हैं। टॉपर नीरनिधि के अलावा, सृष्टि चंद्राकर, सोनल डैविड, गगन शर्मा, रुचि शार्दुल, वर्षा बंसल, हर्ष लता शर्मा, अश्री मिश्रा, आकाश शुक्ला, मधुलिका डिक्सेना ने टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।

 

टॉप 3 में पति-पत्नी शामिल

 

दूसरे स्थान पर श्रृष्टि चंद्राकर और सोनल डेविड को तीसरा स्थान मिला है। श्रृष्टि चंद्राकर और सोनल डेविड दोनों पति पत्नी है। बता दें कि सोनल डेविड सहायक जेलर बिलासपुर रूप में पादस्थ के हैं वहीं उनकी पत्नी श्रृष्टि चंद्राकर बिलासपुर में सीएपी है। 


सृष्टि चन्द्राकर बिलासपुर जिले में चकरभाठा पुलिस सब डिवीजन में सीएसपी का पद भार सम्हाल रहीं हैं, तो वही उनके पति सोनल डेविड बिलासपुर सेंट्रल जेल में सहायक जेल अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। सोनल का पूरा परिवार पुलिस विभाग में है, उनके बड़े पिताजी सुशील डेविड अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीएम सिक्योरिटी में है तो वही सोनल के पिता सुनील डेविड 30 जून को चकरभाठा सीएसपी बिलासपुर से रिटायर हुए हैं। उनकी जगह अब उनकी बहू सृष्टि चन्द्राकर सीएसपी का पदभार सम्हाल रहीं हैं।

 

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के आधार पर 730 अभ्यर्थियों की समेकित मेरिट सूची जारी की जा रही है। विस्तृत समेकित मेरिट सूची (मेरिट / प्रावीण्यता के आधार पर) संलग्न है। उपर्युक्त मेरिट सूची अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के प्राप्तांकों के योग के आधार पर तैयार की गई है। उपर्युक्त सूची चयन सूची नहीं है।

 

जिन अभ्यर्थियों को राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के प्रत्येक प्रश्न पत्र में 33 प्रतिशत अथवा अधिक अंक प्राप्त हुए है, केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को अनारक्षित पदों के आवंटन हेतु चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा आरक्षित वर्ग के ऐसे अभ्यर्थियों जिन्हें राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के प्रत्येक प्रश्न पत्र में प्राप्तांक 33 प्रतिशत अथवा अधिक अंक प्राप्त नहीं हुए हैं परन्तु उनके प्रत्येक प्रश्न पत्र में प्राप्तांक 23 प्रतिशत अथवा अधिक है, को केवल संबंधित आरक्षित पदों के आबंटन हेतु चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

 

अग्रमान्यता पत्रक के आधार पर मेरिट क्रम में अभ्यर्थियों के पद आबंटन की कार्यवाही के पश्चात चयन सूची पृथक से जारी की जाएगी। उपर्युक्तानुसार घोषित सूची में टंकण / अकण / मुद्रण/ प्रक्रिया संबंधी त्रुटि होने पर आयोग द्वारा संधारित मूल आकड़ों व दस्तावेजों के आधार पर तैयार सूची मान्य होगी तदानुसार उक्त सूची में परिवर्तन किया जा सकेगा।

 


छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विज्ञापन क्रमांक 07 / 2019 / परीक्षा / दिनांक 23 / 11 / 2019 प्रकाशन की तिथि 27/11/ 2019 शुद्धि पत्र क्रमांक 13 / 2019 / परीक्षा / दिनांक 31.12.2019 शुद्धि पत्र क्रमांक 01/ 2020 / परीक्षा / दिनांक 03/02/2020 द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 छत्तीसगढ़ शासन के अधीनस्थ विभाग) के अंतर्गत विभिन्न 18 सेवाओं हेतु कुल 242 पद विज्ञापित किए गए थे।

 


राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का आयोजन दिनांक 09/02/2020 को किया गया तथा विज्ञापित पदों का 15 गुना अभ्यर्थियों का चिन्हांकन किया जाना था परन्तु कतिपय वर्गों / उपवर्गों के वांछित संख्या में अर्ह अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता तथा कतिपय वर्गों / उपवर्गों के अंतर्गत चिन्हांकित अंतिम अभ्यर्थी के समान प्राप्तांक वाले अतिरिक्त अभ्यर्थियों चिन्हांकन के कारण 3617 अभ्यर्थियों का चिन्हांकन किया गया था। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका प्रकरण क्रमांक 2526 / 2020 तथा अन्य रिट याचिकाओं पक्षकार उदयन दुबे एवं अन्य बनाम छ.ग. शासन एवं अन्य में पारित आदेश दिनांक 03/11/2020 के परिपालन में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 के विस्तारित परीक्षा परिणाम जारी करते हुए मुख्य परीक्षा 2019 में पूर्व में चिन्हांकित कुल 3617 अभ्यर्थियों के अतिरिक्त 187 अभ्यर्थियों का चिन्हांकन किया गया है। इस प्रकार राज्य सेवा मुख्य परीक्षा हेतु कुल 3804 का चिन्हांकन किया गया।

 


राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 15, 16, 17 एवं 18 मार्च 2021 को किया गया। मुख्य परीक्षा के लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 732 अभ्यर्थियों का प्रावधिक आधार पर साक्षात्कार हेतु चिन्हाकन किया गया। राज्य सेवा परीक्षा-2019 का साक्षात्कार दिनांक 02/09/2021 से 17/09/2021 तक आयोजित किया गया साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित 732 अभ्यर्थियों में से 02 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए।

 


इस प्रकार कुल 730 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के आधार पर 730 अभ्यर्थियों की समेकित मेरिट सूची जारी की जा रही है। राज्य सेवा परीक्षा 2019 की समेकित मेरिट सूची आयोग के वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जारी अपलोड कर दी गई है।

 

रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें.....

 

 

CGPSC मेरिट सूची BIG NEWS: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी की मेरिट सूची....CG पीएससी में नीरनिधि ने किया टॉप…इंटरव्यू के तुरंत बाद जारी हुआ रिजल्ट…..टॉप-10 में छह लड़कियों ने मारी बाजी… 15 अभ्यर्थी बने डिप्टी कलेक्टर.... वहीं 25 अभ्यर्थी बने DSP.... देखें पूरा रिजल्ट एक क्लिक में......

 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
19/Mar/2024

Excercise Tips : जिम जाने का नही मिल रहा है टाइम! तो घर पर ही करें ये एक्सरसाइज, शरीर में कुछ ही दिनों में फर्क आएगा नज़र...

19/Mar/2024

WhatsApp UPI Payments : Google Pay, Paytm और PhonePe की बढ़ी मुश्किलें! WhatsApp लेकर आ रहा है नया Payment फीचर...

19/Mar/2024

Holi Sale : होली के मुआके पर यहाँ से करें सस्ती शॉपिंग, रंगों और कपड़ो के साथ इन चीजो पर मिल रही है बेस्ट डील...

19/Mar/2024

Heart Attack in Kids : सावधान! बच्चो मे बढ़ रहे है हार्ट अटैक का खतरा, ये है बड़ी वजह, जान लीजिये इसके लक्षण और बचाव के तरीके...

19/Mar/2024

पीएम मोदी ने केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन्हें हमारे विपक्षी दलों के पीछे लगा दिया है, जिससे देश के लोकतंत्र के सामने हमारे विपक्षी दलों की छवि खराब हो रही है?