CG सरकारी नौकरी BIG NEWS: सुनहरा मौका.... असिस्टेंट इंजीनियरों की 83 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी.... जानें रिक्तियां, सैलरी, आवेदन और भर्ती प्रक्रिया.... देखें CGPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन.....

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा-2021 के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग सेवा का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका है। छत्तीसगढ़ में 83 पदों पर इंजीनियरों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। इरीगेशन विभाग के लिए असिस्टेंट इंजीनियर विद्युत एवं यांत्रिकी व असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के लिए ये विज्ञापन जारी किये गये हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 17/08/2021 मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 15/09/2021 रात्रि 11:59 बजे तक है। परीक्षा तिथि 26 / 11/ 2021 है। 

 

 

 

6sxrgo

अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल, यांत्रिकी या विद्युत अभियंत्रिकी में स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष की उपाधि लेनी जरूरी होगी। अभ्यर्ती की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिये। छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी व मूल निवासी के लिए उम्र सीमा 40 साल की होगी। 

 

 

इरीगेशन डिपार्टमेंट में खाली पदों का मामला पिछले दिनों विधानसभा में भी उठा था, जिसके जवाब में मंत्री रविंद्र चौबे ने विधानसभा में ही कहा था कि जल्द ही विभाग की तरफ से रिक्त पड़े खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। सहायक अभियंता यांत्रिकी के कुल 3 पद हैं, जबकि सहायक अभियंता सिविल के 80 पद हैं। हालांकि पदों की संख्या बाद में घटायी और बढ़ायी भी जा सकती है।

 

 

विज्ञापित पद हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी प्रकार के मैनुअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने के पूर्व स्वयं सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा में प्रवेश हेतु सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं। सभी पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को ही आवेदन करना चाहिए। परीक्षा के सभी स्तरों पर उनका प्रवेश पूर्णतः अनंतिम होगा चाहे वे निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हों। अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र जारी किए जाने का अर्थ यह नहीं होगा कि उसकी अभ्यर्थिता आयोग द्वारा अंतिम रूप से स्वीकार कर ली गई है। परीक्षा / साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी के चिन्हांकन के बाद ही आयोग पात्रता शर्तों की जाँच करता है।

 

 

उपरोक्त परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा शुल्क व पोर्टल शुल्क का भुगतान क्रेडिट / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / कैश डिपोजिट के माध्यम से किया जा सकता है। परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए किसी बैंक के ड्राफ्ट अथवा चेक स्वीकार नहीं किये जाएंगे। उपरोक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 17/08/2021 को मध्यान्ह 12:00 बजे से 15/09/2021 रात्रि 11:59 बजे तक www.psc.cg.gov.in पर किए जा सकेंगे। 

 

ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार का कार्य आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 16/09 / 2021 अपरान्ह 12:00 बजे से 20/09/2021 रात्रि 11:59 बजे तक किया जा सकेगा। उक्त त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन में सशुल्क त्रुटि सुधार का कार्य त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 21/09/2021 को मध्यान्ह 12:00 बजे से 25/09/2021 रात्रि 11:59 बजे तक किया जा सकेगा। उक्त सशुल्क त्रुटिसुधार हेतु रू 100/- (रूपये एक सौ) शुल्क लिया जाएगा। उक्त सशुल्क त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा।

 

श्रेणी सुधार के मामलों में यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा आरक्षित वर्ग के रूप में भरे गये अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार कर उसे अनारक्षित वर्ग किया जाता है तो उसे शुल्क के अंतर की राशि का भुगतान त्रुटि सुधार शुल्क के अतिरिक्त करना होगा किन्तु अनारक्षित वर्ग के रूप में भरे गये ऑनलाइन आवेदन पत्र को आरक्षित वर्ग में परिवर्तन की स्थिति में शुल्क अंतर की राशि वापस नहीं की जाएगी।

 

नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें....



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
25/Apr/2024

राजनादगांव लोकसभा : कांग्रेस पार्टी का पैसा जप्‍त ! बांटने लाये थे रकम, दुर्ग निवासी से पुलिस कर रही पूछताछ.....

25/Apr/2024

CG-छुट्टी ब्रेकिंग : सार्वजनिक व समान्य अवकाश घोषित,जानिए कल कहां-कहां रहेगी छुट्टी...

25/Apr/2024

CG - थाना प्रभारी-ASI सस्पेंड : दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई…थाना प्रभारी और ASI को किया गया सस्पेंड...ये है गंभीर आरोप….

25/Apr/2024

CG - Mahadev App : चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर और सुनील दम्मानी की EOW को मिली रिमांड, पूछताछ में खुल सकते हैं कई बड़े राज.....

25/Apr/2024

CG Politics : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कह दी ये बड़ी बात, बोले - भूपेश को वोट देना मतलब.....