चेयरमेन कोलइण्डिया प्रमोद अग्रवाल ने SECL की ली समीक्षा बैठक, गुजरात स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड की शीर्ष टीम के साथ भी हुई बैठक

कोलइण्डिया चेयरमेन प्रमोद अग्रवाल (आईएएस) आज प्रातः बिलासपुर स्थित एसईसीएल मुख्यालय पहुँचे जहाँ उन्होंने कम्पनी के उत्पादन व डिस्पैच से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा बैठक ली। बैठक में एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल, प्रमुख विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि एसईसीएल द्वारा हाल के दिनों में लगभग 450 लाख टन प्रतिदिन कोयले का उत्पादन व प्रेषण किया जा रहा है जो कि पिछले वर्षों की तुलना में तथा अप्रैल माह के लिहाज से एक बेहतर प्रदर्शन कहा जा सकता है। कम्पनी द्वारा दैनिक आधार पर लगभग 40 से अधिक कोयले से भरे पावर रैक भी भेजे जा रहे हैं। कम्पनी के पास लगभग 16 मिलियन टन का कोल स्टॉक उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है।

समीक्षा बैठक के दौरान डिस्पैच से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए चेयरमेन कोलइण्डिया लिमिटेड ने कहा कि हमें बेहतर प्लानिंग तथा त्वरित निर्णय शक्ति के साथ अपनी कार्यनिष्पादन को और बेहतर करने की दिशा में कार्य करना होगा जिससे कि देश की अपेक्षाओं के अनुरूप ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास की परियोजनाओं जैसे फर्स्ट माईल कनेक्टिविटी आदि के प्रगति की भी समीक्षा की। एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं गेवरा, दीपका तथा कुसमुण्डा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यहाँ कोयले का अकूत भण्डार है तथा हमें इनके अंशदान को उत्तरोत्तर बढ़ाना होगा।

चेयरमेन कोलइण्डिया तथा एसईसीएल प्रबंधन के साथ बैठक के लिए गुजरात स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की टीम भी एसईसीएल मुख्यालय पहुँची। उक्त बैठक में ममता वर्मा (आईएएस) चेयरपर्सन गुजरात स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (जीएसपीसीएल), रवि शंकर (आईएएस) डायरेक्टर (एडमिन), एम. प्रसन्ना कुमार एमडी जीएसपीसीएल, पी.एम. पाटिल चीफ इंजीनियर (फ्यूल) के साथ एसईसीएल शीर्ष प्रबंधन व मार्केटिंग व सेल्स विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में प्रमुख रूप से राज्य विद्युत निगम को कोयले के आपूर्ति के बारे में चर्चा की गयी।

विदित हो कि कम्पनी के कोरिया-रींवा के क्षेत्र जैसे भटगांव, चिरमिरी, बैकुण्ठपुर व कोरबा कोलफील्ड्स के दीपका, गेवरा, कुसमुण्डा आदि क्षेत्रों से उक्त पावर कम्पनी को कोयले की आपूर्ति की जाती है। चेयरमेन कोलइण्डिया की अध्यक्षता में प्रबंधन ने कोयले के निर्बाध आपूर्ति हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इसके पूर्व एसईसीएल मुख्यालय आगमन पर चेयरमेन कोलइण्डिया लिमिटेड तथा गुजरात स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड के शीर्ष अधिकारियों का एसईसीएल परिवार की ओर से सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने शाल, श्रीफल, पुस्तक व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। चेयरमेन कोलइण्डिया के साथ उनके तकनीकी सचिव एम.के. सिंह ईडी (समन्वय) कोलइण्डिया कोलकाता भी उपस्थित रहे।

 

6sxrgo



8d346731-8681-4f41-869e-4f7a9196b61f
0837e6bc-83f3-4582-bc1b-9480d38c9ca4
cd3c0aa0-f0b5-4df9-b7f2-4d26475a6dd2
752d609b-0fee-4190-8ad5-efb532269644


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
12/Dec/2024

CBI Raid in Chhattisgarh : राजनांदगांव में CBI ने दी दबिश, पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक से जुड़े एक शख्स के घर मारा छापा, कार्रवाई से मचा हड़कंप.....

12/Dec/2024

CG - महिला सरपंच बर्खास्त : एसडीएम ने इस मामले पर लिया बड़ा एक्शन, सरपंच की सेवा हुई समाप्त, जानिए पूरा मामला.....

12/Dec/2024

भारत चेस में बना विश्व चैंपियन डी मुकेश नें सबसे कम उम्र में ख़िताब जितने का बनाया रिकॉर्ड पढ़े पूरी ख़बर

12/Dec/2024

CG ब्रेकिंग : आईपीएस जीपी सिंह हुए बहाल, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश......

12/Dec/2024

Chhattisgarh - नवा रायपुर शिफ्ट होगा बिजली कंपनी मुख्‍यालय, कर्मचारी संगठनों ने जताया विरोध, सीएम को पत्र लिखकर कही ये बात......