आवर्ती चराई विकास से नयापारा का बदल रहा स्वरुप..मवेशियों के लिए हरे चारे के साथ छायादार आश्रय की व्यवस्था

सुकमा. राजामुण्डा के नयापारा में आवर्ती चराई विकास से यहाँ के पशुपालकों और महिलाओं को सीधा लाभ मिल रहा है। गांव के समस्त पशुपालक अपने मवेशियों को चराई केन्द्र में लाते हैं। जिससे वे निंश्चिंत होेकर कृषि कार्यों में अपना समय लगा पाते हैं। केन्द्र में मवेशियों के लिए हरे चारे के साथ छायादार आश्रय निर्मित किया गया है। वहीं केन्द्र की साफ सफाई और रखरखाव का जिम्मा गांव की लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह को सौंपा गया हैं जिसमें 10 महिलांए हैं। साफ सफाई का जिम्मा उठाने के साथ साथ महिला समूह द्वारा यहाँ मल्टी एक्टीवीटी केन्द्र में वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण और साग सब्जी का उत्पादन कर आर्थिक लाभ कमा रहीं हैं।  

ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए प्रारंभ की गई छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी नरवा गरवा घुरुवा बारी योजना के क्रियान्वयन से लोगों के जीवन मे बदलाव और जीवन स्तर में सुधार नजर आ रहा है। नरवा गरवा घुरुवा बारी योजना से एक ओर जहाँ कृषि, पशुपालन और जल संवर्धन को सहारा मिला तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के ग्रामीणों को रोजगार के नए साधन उपलब्ध होने से आर्थिक विकास में उन्नति सुनिश्चित हुई है। सुकमा जिले में इस योजना का प्रभाव साफ तौर पर नजर आता है। योजना अंतर्गत आवर्ती चराई केन्द्र की स्थापना की जा रही है। सुकमा परिक्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत राजामुण्डा के ग्राम उदलातरई नयापारा में आवर्ती चराई केन्द्र की स्थापना की गई है। 

खबरें और भी

 

6sxrgo

सब्जी उत्पादन से महिला समूहों को मिला आर्थिक आय का साधन

उदलातरई के आवर्ती चाराई प्रक्षेत्र को भी जिले में संचालित अन्य गोठानों की तरह मल्टी एक्टीवीटी केन्द्र के रुप में स्थापित किया गया है। जिससे यहाँ मवेशियों की बेहतर देखरेख के साथ ही गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण और महिला समूह के माध्यम से सब्जी उत्पादन का कार्य भी किया जा रहा है। सब्जी उत्पादन से नयापारा की महिला समूह को आर्थिक लाभ कमाने का साधन उपलब्ध हुआ है। मल्टीएक्टीवीटी केन्द्र के तहत लगभग एक हेक्टेयर क्षेत्र में लक्ष्मी स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा सब्जी उत्पादन किया जा रहा है। कोरोन काल के दौरान समूह के द्वारा लौकी, ककड़ी, कद्दू, करेला, बरबट्टी, बैगन, भिण्डी आदि सब्जियाँ स्थानीय स्तर पर विक्रय कर 80 हजार की आमदनी की गई। इसके साथ ही महिलाओं को मशरुम उत्पादन का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, जिससे आगामी समय में वे मशरुम उत्पादन से भी आर्थिक लाभ कमा सकेंगी।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
17/Apr/2024

आज का राशिफल: बुधवार को इन राशियों को मिलेगी अच्छी खबर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन....

16/Apr/2024

समर कैंप,संकुल केंद्र लटोरी में छलांग कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

16/Apr/2024

बिग ब्रेकिंग, भारी संख्या में नक्सली ढेर.... बस्तर पुलिस का नक्सलवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक, जान की बाजी लगाकर जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया, नक्सल मोर्चे पर सबसे बड़ी फतह, कई हार्डकोर नक्सली मारे गये, भारी मात्रा में हथियार बरामद, 3 जवान भी घायल, एयर लिफ्ट से भेजे गये इलाज के लिए, गृह मंत्री विजय शर्मा बोले, जवानों के साहस के जज्बे को सलाम, कहा जवानों के ताकत के बूते यह हो पाया है।

16/Apr/2024

लोकसभा चुनाव को लेकर कोटवारो को थाने में दी गई एक दिवसीय प्रशिक्षण।

16/Apr/2024

CG:निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले बेमेतरा जिले के दो शिक्षक निलंबित एक अनुपस्थित वही एक शराब के नशे में ...बेमेतरा कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने किये निलंबित