नया भारत डेस्क : Cg General knowledge छत्तीसगढ़ में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए यह अवसर है नया भारत.लाइव आपके लिए ला रहा है प्रतिदिन निशुल्क टेस्ट सीरिज जिससे आप प्रश्नो का प्रतिदिन हल ढूढ़े और अपनी तैयारी को मुकम्मल करें आज के सवालों ले जवाब अगले दिन प्रकशित किया जायेगा आप अपने उत्तरों का मिलान कर सकते है । CG General knowledge
क्लिक ----- देखे वर्ष 2021 -2022 में छत्तीसगढ़ व्यापम के प्रश्नों की सूची
हमारे आज के अंक में है छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग और छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे जाने वाले हिंदी के प्रश्न का संकलन CG General knowledge
- ‘स्वयंभू’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?
(A)स्वयं सेवा करने वाले को
(B)स्वयं के पैर पर खड़े युवक को
(C)थोड़ी देर पहले पैदा हुए शिशु की
(D)जो स्वयं उत्पन्न हो - “मुहावरे का स्वतंत्र प्रयोग नही किया जा सकता उसे किसी वाक्य का अंग बनना पड़ता है”
उक्त कथन के लिए निम्लिखित में से क्या सही है ?
(A) कथन अंशत सही है
(B) कथन पूर्णत सही है
(C) कथन पूर्णत गलत है
(D) उपर्युक्तसभी गलत है - “अंधे के आगे रोए ,अपना दीदा खोए”-इस लोकोक्ति का क्या अर्थ है
(A) जहां कोई व्यवस्था या न्याय नही हो
(B) एकाधिक दुर्गुण होना
(C) अयोग्य व्यक्ति के सामने अपनी बात रखना
(D) अपनी वस्तु ख़राब होने पर देखने वाले को दोष देना - “आंच न आना’’ , जले पर नमक छिडकना , सर धुनना”- इन तीनों में लोकोक्ति नही है ?
(A) आंच न आना
(B) जले पर नमक छिडकना
(C) सिर धुनना
(D) उपर्युक्त तीनों - “प. जवाहरलाल नेहरु ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत अपनी नियति से साक्षात्कार हो रहा था” यह किस प्रकार का वाक्य है?
(A)साधारण वाक्य
(B)मिश्रित या मिश्र वाक्य
(C)संयुक्त वाक्य
(D)इनमे से कोई नहीं - मधुर बोलने वाले को एक शब्द में कहते है
(A) मृदुभाषी (B) सुभाषी
(C) अल्पभाषी (D) बहुभाषी - विदेशी भाषा से हिंदी में आया उपसर्ग निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) कम (B) कु
(C) नि (D)अन - अर्थ के अनुसार वाक्यों के कितने भेद होते है
(A) आठ (B) सात
(C) छह (D) नौ - विदेशी भाषा से हिंदी में आया उपसर्ग निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) कम (B) कु
(C) नि (D)अन - ‘दूसरों को पीड़ा पहुँचाना’ के लिए एक शब्द होगा
(A) परोपकारी (B) परपीड़क
(C) परउपकारी (D) परछिद्रान्वेषी
उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर कल के अंक दिनांक 9 मार्च 2022 में प्रकशित किये जाएंगे।Cg General knowledge
हमारे पिछले अंक के हिंदी के प्रश्नों के हल इस प्रकार है
- सार्वनामिक विशेषण के कितने भेद है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार - द्विकर्मक क्रिया कितने कर्म वाली होती है ?
(A) दो
(B) एक
(C) तीन
(D) चार - वर्तनी है
(A) मात्रा
(B) ध्वनि
(C) लिखने की रीती
(D) उचारण का तरीका - इनमे से कौन-सा शब्द ‘आँख’ का पर्यावाची नहीं है ?
(A) नेत्र
(B) चक्षु
(C) अंश्रु
(D) लोचन - निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग शब्द है
(A) केंचुआ
(B) जोंक
(C) खटमल
(D) कौआ - ‘उर्दू ’किस भाषा का शब्द है ?
(A) तुर्की (B) अरबी
(C) फारसी (D) अंग्रेजी - जातिवाचक संज्ञा से निर्मित भाववाचक संज्ञा शब्द है
(A) लड़कपन (B) बड़प्पन
(C) चतुराई (D) चढाई - ‘गुलाब’ शब्द है
(A) व्यक्तिवाचक (B) जातिवाचक
(C) भाववाचक (D) द्रव्यवाचक - ‘गल्प’ शब्द हिंदी में किस भाषा से लिया गया है ?
(A)मराठी (B)बँगला
(C)गुजरती (D)पंजाबी - ‘अपील’ शब्द किस भाषा से संबधित है ?
(A) उर्दू (B) फारसी
(C) अरबी (D) अंग्रेजी
-
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग अंतर्गत राज्य सेवा परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा ) एवं पटवारी , छात्रावास अधीक्षक ,पुलिस उप-निरीक्षक ,सहायक पंजीयक (उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ) सहायक संचालक रेशम , सहायक संचालक हथकरधा , प्राचार्य ग्रेड -1 एवं ग्रेड-2 , उप-पुलिस अधीक्षक (रेडियो ) ,सहायक संचालक राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग , यूनानी मेडिकल आफिसर , सहायक प्राध्यापक (चिकित्सा शिक्षा विभाग ) इत्यादि हेतु महत्वपूर्ण प्रश्नों और समान्य ज्ञान हेतु हमारे टेलीग्राम ग्रुप को लिंक में क्लिक कर ज्वाइन करे ????
https://t.me/CGPSC_by_Er_Bhupendra_Sahu