Marriage of Chhattisgarh Police Officer IPS Ratna Singh, ASP song sung, ti dance
रायपुर। 2018 बैच की IPS रत्ना सिंह ने राजधानी के एक होटल में DSP अमृतांशु संग सात फेरे लिये. छत्तीसगढ़ कैडर की IPS रत्ना सिंह शादी के बंधन में बंध गयी है. रायपुर ग्रीन होटल में एक सादे समारोह में रत्ना सिंह और अमृतांशु की शादी हुई, इस दौरान दोनों तरफ से करीबी रिश्तेदार के अलावे राजधानी के चुनिंदा पुलिस अफसर ही शामिल हुए. छत्तीसगढ़ के पुलिस अफसरों का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक एडिशनल एसपी कुमार सानू के अंदाज में गाने गा रहे हैं और रायपुर शहर के अलग-अलग थानों के इंस्पेक्टर दिल खोलकर डांस कर रहे हैं यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ पुलिस की अफसर IPS रत्ना सिंह की शादी समारोह में यह सभी अधिकारी पहुंचे हुए थे. कुछ देर बाद जब मौका मिला तो माइक थामकर एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे गाने लगे. उन्होंने 90 के दशक का मशहूर गाना दिल का आलम मैं क्या बताऊं तुझे... परफॉर्म किया. म्यूजिकल ट्रैक पर कुमार सानू के अंदाज में आकाश राव को गाना गाते देख सभी अधिकारियों ने तालियां बजाईं, इसके बाद याकूब मेमन, रवि तिवारी अमित तिवारी जो कि रायपुर शहर के अलग-अलग थानों के प्रभारी हैं इन सभी ने डांस किया.
थानेदारों ने बिल्कुल बॉलीवुड स्टार्स की तरह डांस स्टेप्स किए. इस मौके पर पुलिस महकमे के और भी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे सभी ने इस मोमेंट को काफी एंजॉय किया. रत्ना सिंह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. काफी सौम्य और हंसमुख अफसर रत्ना सिंह मध्यमवर्गीय परिवार से आती है, उन्होंने UPSC की तैयारी के दौरान खूब संघर्ष किया. रत्ना सिंह अभी बतौर ट्रेनी IPS आजाद चौक CSP की जिम्मेदारी संभाल रही है, जबकि अमृतांशु बिहार राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी है. अमृतांशु अभी बिहार में होमगार्ड एंड फायर के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट के तौर पर पदस्थ हैं.
मूलरूप से से बिहार के चंपारण के रहने वाले अमृतांशु भी अभी ट्रेनी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. UPSC की तैयारी के दौरान दोनों की मुलाकात दिल्ली में हुई थी. शादी से पहले दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे, यूपीएससी की तैयारी के दौरान ही अमृतांशु ने बीपीएससी की परीक्षा दी और डीएसपी के पद पर चयनित हो गये. वहीं रत्ना सिंह UPSC में सेलेक्ट हो गयी और छत्तीसगढ़ कैडर को ज्वाइन किया.