Chhattisgarh Job News, 85 vacancies recruited
गरियाबंद 25 अप्रैल 2022। प्लेसमेंट कैम्प 29 अप्रैल शुक्रवार को है। 85 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 29 अप्रैल, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक कार्यालय परिसर में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। (Chhattisgarh Job News, Placement Camp on Friday 29th April, 85 vacancies will be recruited)
जिसमें निजी प्रतिष्ठान शिजा फाउंडेशन देवपुरी, रायपुर तथा फायर, सेफ्टी एवं डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट सुपेला भिलाई जिला-दुर्ग द्वारा मैनेजर, ट्रेनर (अंग्रेजी, कम्प्यूटर, फूड प्रोसेसिंग), कम्प्यूटर आपरेटर, फायरमैन, ड्राइवर (हैवी लाइसेंसधारी), सिक्युरिटी गार्ड कुल 85 रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी। (Chhattisgarh Job News, Placement Camp on Friday 29th April, 85 vacancies will be recruited)
मैनेजर पद हेतु शैक्षणिक योग्यता एमबीए/स्नातकोत्तर, ट्रेनर अंग्रेजी हेतु अंग्रेजी में स्नातकोत्तर, ट्रेनर कम्प्यूटर हेतु बीसीए/एमसीए/पीजीडीसीए, ट्रेनर फूड प्रोसेसिंग हेतु फूड प्रोसेसिंग में स्नातकोत्तर, कम्प्यूटर ऑपरेटर हेतु स्नातक, डीसीए/पीजीडीसीए, फायरमेन हेतु फायर सेफ्टी में डिप्लोमा, ड्राइवर हेतु 10वीं, वाहन चालक का हैवी लाइसेंस सिक्युरिटी गार्ड हेतु 10वीं पास निर्धारित की गई है। (Chhattisgarh Job News, Placement Camp on Friday 29th April, 85 vacancies will be recruited)
निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक आवेदक अपना दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची/प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर गरियाबंद में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर प्लेसमेंट का लाभ ले सकते हैं। (Chhattisgarh Job News, Placement Camp on Friday 29th April, 85 vacancies will be recruited)
प्लेसमेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07706-241269 तथा 8963970727 में संपर्क किया जा सकता है। (Chhattisgarh Job News, Placement Camp on Friday 29th April, 85 vacancies will be recruited)