CG- मिशन 2023 : 19 जिलों के कलेक्टर बदले गए... बड़ी प्रशासनिक सर्जरी... 37 IAS अफसरों का हुआ तबादला... जानिए किनकी ट्रैक पर वापसी और किनकी बड़ी छलांग... देखें लिस्ट कौन है आपके जिले के नए कलेक्टर.....

Chhattisgarh Mission 2023, Collectors of 19 Districts Changed, 37 IAS Officers Transferred

 

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. राज्य सरकार ने 37 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए. 19 जिलों के कलेक्टरों के तबादले कर दिए गए. एक जिले की कलेक्टरी के बाद डिरेल हुईं डॉ. प्रियंका शुक्ला की ट्रैक पर वापसी हुई है. कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा को बड़ी छलांग लगाते हुए दुर्ग जैसे वीवीआईपी जिले की कमान मिली है. रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार बदले गए. भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र रायपुर कलेक्टर बने. 

 

6sxrgo

 

लिस्ट पर एक नजर

 

डाॅ.प्रियंका शुक्ला- कलेक्टर- कांकेर

सौरभ कुमार- कलेक्टर- बिलासपुर

डोमन सिंह- कलेक्टर- राजनांदगांव

रानू साहू- कलेक्टर- रायगढ़

चंदन कुमार- कलेक्टर- बस्तर

दीपक सोनी- कलेक्टर- कोंडागांव

संजीव झा- कलेक्टर- कोरबा

जितेंद्र शुक्ला- कलेक्टर- बेमेतरा

जन्मेजय महोबे- कलेक्टर- कबीरधाम

रजत बसंल- कलेक्टर- बलौदाबाजार-भाठापारा

पुष्पेंद्र मीणा- कलेक्टर- दुर्ग

तारन प्रकाश सिन्हा- कलेक्टर- जांजगीर चाम्पा

गौरव सिंह- कलेक्टर- बालोद

विनित नंदनवार- कलेक्टर- दंतेवाड़ा

कुंदन कुमार- कलेक्टर- सरगुजा

विजय दयाराम-कलेक्टर- बलरामपुर-रामानुजगंज

हरीश एस- कलेक्टर- सुकमा

राहुल देव- कलेक्टर- मुंगेली

 

 

छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस ट्रांसफर आदेश जारी किया है. तीन दर्जन से ज्यादा आईएएस के तबादले किए गए हैं. कई जिलों के कलेक्टर बदले गए है. रीता शांडिल्य, भा.प्र.से. (2002). सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सदस्य, राजस्व मंडल के पद पर पदस्थ किया गया है. 

 

आर. शंगीता, भा.प्र.से. (2005), सचिव, वन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग को केवल सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सचिव, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग एवं नोडल अधिकारी, प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. शेष प्रभार यथावत् रहेगा. पी. दयानंद, भा.प्र.से. (2006), संचालक, समाज कल्याण को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, आयुष के पद पर पदस्थ किया गया है. 

 

पी. दयानंद द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् संचालक, आयुष के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिसमय वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है. हिमशिखर गुप्ता, भा.प्र.से. (2007). विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार पंजीयक सहकारी संस्थाएँ प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य सड़क विकास निगम को केवल प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य सड़क विकास निगम के अतिरिक्त प्रभार से करते हुए मुक्त विशेष सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. शेष प्रभार यथावत रहेंगे.

 

जनक प्रसाद पाठक, भा.प्र.से. (2007). विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक, संचालक, भू-अभिलेख, संचालक, मुद्रण एवं लेखन सामग्री को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष सचिव, जल संसाधन विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है. भीम सिंह, भा.प्र.से. (2008), कलेक्टर, जिला - रायगढ़ को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त, वाणिज्यिक कर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 

 

भीम सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम 12 के तहत् मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है. सत्यनारायण राठौर, भा.प्र.से. (2008). पंजीयक, फर्म्स एवं संस्थाएं तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक, वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

 

डॉ. प्रियंका शुक्ला, भा.प्र.से. (2009). विशेष सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक, आयुष, संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला कांकेर के पद पर पदस्थ किया गया है. डॉ. तंबोली अय्याज फकीरभाई भा.प्र.से. (2009). मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण तथा अतिरिक्त प्रभार नोडल अधिकारी नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी एवं छ.ग. गोधन न्याय योजना, विशेष सचिव, कृषि विभाग, प्रभारी अधिकारी, माटी पूजन अभियान को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष सचिव, कृषि विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए नोडल अधिकारी, नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी एवं छ.ग. गोधन न्याय योजना प्रभारी अधिकारी माटी पूजन अभियान संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा सदस्य सचिव, नरवा मिशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

 

सौरभ कुमार, भा.प्र.से. (2009). कलेक्टर, जिला- रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-बिलासपुर के पद पर पदस्थ किया गया है. डोमन सिंह भा.प्र.से. (2009). कलेक्टर, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला- राजनांदगांव के पद पर पदस्थ किया गया है. रानू साहू भा.प्र.से. (2010). कलेक्टर, जिला कोरबा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला - रायगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया है.

 

सारांश मित्तर, भा.प्र.से. (2010). कलेक्टर, जिला बिलासपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक, छ.ग. रोड एवं इन्फ्रॉस्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन (CGRIDCL) के पद पर पदस्थ किया गया है. सारांश मित्तर द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् प्रबंध संचालक, छ.ग. रोड एवं इन्फ्रॉस्ट्रक्चर डेवलपमेंट के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है.

 

रमेश कुमार शर्मा, भा.प्र.से. (2010), कलेक्टर, जिला कबीरधाम को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, समाज कल्याण के पद पर के पदस्थ करते हुए संचालक, भू-अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. धर्मेश कुमार साहू भा.प्र.से. (2010), आयुक्त, छ.ग गृह निर्माण मंडल को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. चंदन कुमार, भा.प्र.से. (2011). कलेक्टर जिला कांकेर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला बस्तर के पद पर पदस्थ किया गया है. 

 

भूरे सर्वेश्वर नरेन्द्र, भा.प्र.से. (2011), कलेक्टर, जिला-दुर्ग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है. 18/ भोसकर विलास संदिपान भा.प्र.से. (2011). कलेक्टर, जिला- बेमेतरा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के पद पर पदस्थ किया गया है. भोसकर विलास संदिपान द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है. 

 

दीपक सोनी, भा.प्र.से. (2011), कलेक्टर, जिला- दंतेवाड़ा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-कोण्डागांव के पद पर पदस्थ किया गया है. संजीव कुमार झा, भा.प्र.से. (2011). कलेक्टर, जिला- सरगुजा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला- कोरबा के पद पर पदस्थ किया गया है. जितेन्द्र कुमार शुक्ला, भा.प्र.से. (2011) कलेक्टर, जिला- जांजगीर-चांपा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला बेमेतरा के पद पर पदस्थ किया गया है.

 

जन्मेजय महोबे, भा.प्र.से. (2011). कलेक्टर, जिला बालोद को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला- कबीरधाम के पद पर पदस्थ किया गया है. रजत बंसल, भा.प्र.से. (2012). कलेक्टर, जिला बस्तर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला- बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ किया गया है. पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, भा.प्र.से. (2012), कलेक्टर, जिला-कोण्डागांव को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-दुर्ग के पद पर पदस्थ किया गया है. 

 

तारन प्रकाश सिन्हा, भा.प्र.से. (2012), कलेक्टर, जिला- राजनांदगांव को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला- जांजगीर-चांपा के पद पर पदस्थ किया गया है. गौरव कुमार सिंह, भा.प्र.से. (2013). कलेक्टर, जिला मुंगेली को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला बालोद के पद पर पदस्थ किया गया है. विनीत नंदनवार, भा.प्र.से. (2013). कलेक्टर, जिला सुकमा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला- दंतेवाड़ा के पद पर पदस्थ किया गया है.

 

 कुंदन कुमार, भा.प्र.से. (2014), कलेक्टर, जिला- बलरामपुर-रामानुजगंज को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला सरगुजा के पद पर पदस्थ किया गया है. 29/ विजय दयाराम के भा.प्र.से. (2015), आयुक्त, नगर पालिक निगम, अंबिकापुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला- बलरामपुर-रामानुजगंज के पद पर पदस्थ किया गया है. हरीष एस. भा.प्र.से. (2015) मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बिलासपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला सुकमा के पद पर पदस्थ किया गया है. 

 

राहुल देव, भा.प्र.से. (2016), अपर कलेक्टर, जांजगीर-चांपा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला मुंगेली के पद पर पदस्थ किया गया है. जयजैन, भा.प्र.से. (2016). अपर कलेक्टर, बिलासपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बिलासपुर के पद पर पदस्थ किया गया है.

 

डॉ. फरिहा आलम, भा.प्र.से. (2016) मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बलौदाबाजार-भाटापारा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, जांजगीर-चांपा के पद पर पदस्थ किया गया है. गोपाल वर्मा, भा.प्र.से. (2016). अपर कलेक्टर, रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ किया गया है. चंद्रकांत वर्मा, भा.प्र.से. ( 2017 ) मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर विकास प्राधिकरण को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त अपर कलेक्टर, कांकेर के पद पर पदस्थ किया गया है.

 

प्रतिष्ठा ममगाई, भा.प्र.से. (2018) अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व). बलौदाबाजार, जिला- बलौदाबाजार-भाटापारा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, नगर पालिक निगम, अंबिकापुर के पद पर पदस्थ किया गया है. जितेन्दर यादव, भा.प्र.से. (2019 ) अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), भानुप्रतापपुर, जिला कांकेर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, जशपुर के पद पर पदस्थ किया गया है.

 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
25/Apr/2024

राजनादगांव लोकसभा : कांग्रेस पार्टी का पैसा जप्‍त ! बांटने लाये थे रकम, दुर्ग निवासी से पुलिस कर रही पूछताछ.....

25/Apr/2024

CG-छुट्टी ब्रेकिंग : सार्वजनिक व समान्य अवकाश घोषित,जानिए कल कहां-कहां रहेगी छुट्टी...

25/Apr/2024

CG - थाना प्रभारी-ASI सस्पेंड : दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई…थाना प्रभारी और ASI को किया गया सस्पेंड...ये है गंभीर आरोप….

25/Apr/2024

CG - Mahadev App : चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर और सुनील दम्मानी की EOW को मिली रिमांड, पूछताछ में खुल सकते हैं कई बड़े राज.....

25/Apr/2024

CG Politics : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कह दी ये बड़ी बात, बोले - भूपेश को वोट देना मतलब.....