बिग CG न्यूज: जज्बे को सलाम: 9 माह की प्रेग्नेंट नर्स कर रही थी ड्यूटी... स्वस्थ बच्ची को दिया जन्म... 21 दिनों तक कोरोना से लड़ीं... बच्ची को जन्म देकर कोरोना से चल बसी.....

कवर्धा 26 मई 2021।  नर्स ने कोरोना वॉरियर बन ऐसा जज्बा दिखाया कि आज हर कोई उसको सलाम कर रहा है। दरअसल, यह नर्स गर्भवती होने के बावजूद लगातार लोगों की सेवा करती रही। जब उसने बच्ची को जन्म दिया तो मां-बेटी दोनों संक्रमित थीं। बच्ची को तो डॉक्टरों ने किसी तरह बचा लिया, लेकिन नर्स ने अपना फर्ज निभाते-निभाते इस दुनिया को अलविदा कह गया। 

 

 

खबरें और भी

 

6sxrgo

कोरोना संक्रमण से एक कोरोना वारियर्स नर्स की मौत हो गई। विवाह के तुरंत बाद गर्भावस्था में भी आपने लगातार 9 माह तक संवेदनशील कोविड में महत्वपूर्ण सेवा दी। मौत के बाद पूरा गांव सदमे में है। मामला कवर्धा ब्लॉक के ग्राम लिमो का है। नर्स की पोस्टिंग मुंगेली जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरवार खुर्द में थी। बच्ची के जन्म देने के बाद कोरोना की वजह से ही उसकी मौत हो गयी। 

 

दिवंगत नर्स प्रभा के पति भेजराज ने बताया कि प्रभा 9 माह की गर्भवती अवस्था में कोविड में ड्यूटी करती रहीं। 30 अप्रैल को प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें कवर्धा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने सिजेरियन ऑपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया। हॉस्पिटल में रहते हुए उन्हें कई बार बुखार आया। डिस्चार्ज होने पर जब वह घर पहुंची तो बुखार के साथ खांसी शुरू हो गई। संवेदनशील कोविड में महत्वपूर्ण सेवा देंकर कई लोगों की जान बचाई परन्तु अपने बच्चे को जन्म देकर हम सभी को सेवा में समर्पण का भाव सीखा कर चली गईं ।

 

एंटीजन टेस्ट कराया तो कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई, नर्स को फिर कवर्धा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऑक्सीजन लेवल कम होने पर रायपुर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान 21 मई को उनकी मौत हो गई। गर्भावस्था के बावजूद काम किया, लेकिन अंत में फेफड़ों में 80 प्रतिशत तक संक्रमण फैल गया, जिससे उनकी मौत हो गई।

दिवंगत प्रभा बंजारे का मायका रायपुर जिले के सांकरा गांव में है। करीब एक साल पहले जून 2020 में उनकी शादी लिमो गांव निवासी भेसराज से हुई। गर्भावस्था की जानकारी मिलने के बाद उनके पति ने छुट्टी लेकर घर पर रहने की सलाह दी। लेकिन नर्स नहीं मानीं और कोरोना मरीजों के इलाज में लगी रहीं। 9 महीने लगातार काम किया, स्वस्थ बच्ची को जन्म भी दिया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।

 

9 माह से गर्भवती होते हुए भी वह कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रही थीं। गर्भावस्था के दौरान वह ग्राम कापादाह में ही किराए का एक कमरा लेकर अकेली रहती थीं, ताकि कोरोना वार्ड में ड्यूटी करने की वजह से संक्रमण का खतरा उसके परिवार पर ना पड़े। वह वहीं से हॉस्पिटल में आना-जाना करती थीं।

 

 

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि "हमारी योद्धा प्रभा बंजारे को नमन...कवर्धा ब्लॉक के ग्राम लिमो में कोरोना संक्रमण से एक कोरोना वारियर्स नर्स की मौत हो गई। अपने विवाह के तुरंत बाद गर्भावस्था में भी आपने लगातार 9 माह तक संवेदनशील कोविड में महत्वपूर्ण सेवा देंकर कई लोगों की जान बचाई परन्तु अपने बच्चे को जन्म देकर हम सभी को सेवा में समर्पण का भाव सीखा कर चली गईं। मौत के बाद पूरा गांव सदमे में है। नर्स की पोस्टिंग मुंगेली जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरवार खुर्द में थी। दिवंगत प्रभा बंजारे का मायका सांकरा, हमारे राजधानी रायपुर के करीब ब्लॉक धरसींवा  में है। ईश्वर आपके कुटुंब को इस भारी क्षति दुख पीड़ा सहने की शक्ति दें। ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें आपको हृदय से सलाम है,नमन है ।"



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
16/Apr/2024

CG - बस्तर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान दलों की रवानगी शुरू, संवेदनशील क्षेत्रों में हेलीकॉप्‍टर से भेजी गई टीम, 19 अप्रैल को होगी वोटिंग, कल थम जाएगा चुनाव प्रचार.....

16/Apr/2024

CG 29 नक्सली ढेर BiG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, नक्सली लीडर सहित 29 नक्सलियों का शव और बड़े पैमाने में हथियार बरामद...सर्चिंग जारी..

16/Apr/2024

CG- युवती से गैंगरेप : ​​​​​​3 दरिंदों ने लड़की से किया सामूहिक दुष्कर्म, जान से मारने की दी धमकी, फिर जो हुआ…...

16/Apr/2024

Chhattisgarh Coal Scam : सौम्या चौरसिया को बड़ा झटका, कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज, इस मामले में जेल में हैं बंद.....

16/Apr/2024

CG 18 नक्सली ढेर ब्रेकिंग : चुनाव से पहले पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, 18 नक्सली ढेर, मारा गया टॉप कमांडर, सर्चिंग जारी....