मुख्यमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम में दी सिलगेर क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्योे की स्वीकृति जनता की मांग पर जगरगुण्डा में 30 बिस्तरीय अस्पताल की घोषणा आदिवासी हित के संरक्षण के लिए शासन समर्पित:- मुख्यमंत्री

*सुकमा 12 जून 2021/* मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से आयोजित वर्चुअल बैठक में सुकमा सहित बिजापुर और बस्तर जिलों के जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों एवं अधिकारियों से सिलगेर क्षेत्र में विकास संबंधी बिन्दुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन आदिवासियों के हित और अधिकार, जल, जंगल, जमीन के संरक्षण के लिए कृतसंकल्पित है। क्षेत्र के परम्परागत निवासियों को उनका अधिकार मिलना ही चाहिए। शासन नक्सल क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हैं एवं इस दिशा में पूर्ण समर्पित भाव से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सिलगेर में हुई घटना अत्यन्त ही दुर्भाग्यजनक है। घटना की दण्डाधिकारी जांच की जा रही है, जिसमें कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी। जांच के पश्चात तथ्यों के सामने आने पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों से ग्रामीणों को दण्डाधिकारी जांच में सहयोग करने हेतु प्रोत्साहित करने की अपील की।

 वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में सुकमा जिले से समाज प्रमुखों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ संभाग आयुक्त बस्तर श्री जी.आर चुरेन्द्र, पुलिस महानिरिक्षक श्री पी.सुन्दरराज, कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार, पुलिस अधिक्षक श्री के एल ध्रुव, डीआईजी सीआरपीएफ श्री योग्यान सिंह तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

*समाज प्रमुखों ने क्षेत्र की समस्या से कराया अवगत, रखी अपनी मांगें*

खबरें और भी

 

6sxrgo

 सुकमा कलेक्ट्रेट कार्यालय के विडियो काॅन्फ्रेसिंग कक्ष में आज सुकमा जिला सर्वआदिवासी समाज सहित अन्य समाज प्रमुखों एवं जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से सीधा संवाद किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र से जुड़े समस्याओं से अवगत कराया, इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य की मांग रखी। सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष श्री पोज्जा मरकाम ने अन्दरूनी क्षेत्रों में विद्युत विस्तार, सड़क निर्माण, आंगनबाड़ी भवन का संचालन शीघ्र करने की बात रखी। जगरगुण्डा में 30 बिस्तरीय अस्पताल की निर्माण की मांग की ताकि क्षेत्र के ग्रामीणों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने अन्दरूनी क्षेत्रों के बच्चों की शिक्षा से जुड़े समस्या को बताते हुए कहा कि सड़क किनारे गांव में संचालित हो रहे सभी स्कूल आश्रम शाला को पूर्व की तरह संबंधित क्षेत्र में संचालित किए जाए। वहीं कोया समाज प्रमुख श्री वेक्को हुंगा ने अन्दरूनी क्षेत्रों मंे आंगनबाड़ी भवन एवं कार्यकर्ता नियुक्ति, जलापूर्ति की उपलब्धता के लिए नलकूप खनन एवं बोरिंग की व्यवस्था करने, शालाओं के संचालन आदि की मांग रखी। इसी प्रकार धुरवा समाज प्रमुख श्री राजुराम नाग सहित सोड़ी हिरमा ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया निर्माण के साथ ही ग्रामीणों को कृषि कार्य में प्रोत्साहित करने के लिए सौर ऊर्जा चलित पम्प की स्थापना किए जाने की मांग रखी।

*जगरगुण्डा में बनेगा 30 बिस्तरीय अस्पताल*

 मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वर्चअल संवाद के दौरान जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर क्षेत्र की समस्याएं सुनी एवं विकास संबंधी मांगों पर सहमति जताते हुए विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी। उन्होंने जगरगुण्डा में 30 बिस्तरीय अस्पताल के निर्माण की घोषण की है। इसके साथ ही 11 करोड़ 2 लाख लागत राशि के विभिन्न निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की। जिसमें सिलगेर ग्राम में विद्युत लाईन का विस्तार, ग्राम उरसांगल में 100 सीटर आश्रम भवन, ग्राम सिलगेर में 50 सीटर आश्रम भवन, सर्व आदिवासी समाज सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत पेण्टाचिमली, कुन्देड़ में सार्वभौमिक पीडीएस भवन का निर्माण, ग्राम पंचायत सिलगेर, उरसांगल एवं पेएटाचिमली में देवगुड़ी निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही ग्राम सिलगेर-टेकलगुड़ा-पूवर्ती में 9 किमी डब्ल्युबीएम सड़क, ग्राम चिमलीपेण्टा-सिंगाराम-जगरगुण्डा 4 किमी डब्ल्युबीएम सड़क, ग्राम कुन्देड़ से उरसांगल 5 किमी डब्ल्युबीएम सड़क, ग्राम पंचायत गोन्दपल्ली-दुरनदरभा 7 किमी सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की।

*विकास समिति के माध्यम से क्षेत्र में किए जाएगें निर्माण कार्य*

 मुख्यमंत्री ने नक्सल क्षेत्र में स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों के संपादन हेतु ग्रामीण स्तर पर ग्राम विकास/निर्माण समिति का गठन किए जाने की स्वीकृति दी। जिसमें गांव के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सम्मिलित किया जाएगंें। समिति को 50 लाख तक के निर्माण कार्य प्रदान किए जाएगें, इससे संबंधित क्षेत्र में निर्माण कार्य में तेजी आने के साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी प्रदाय होगा।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
25/Apr/2024

CG-छुट्टी ब्रेकिंग : सार्वजनिक व समान्य अवकाश घोषित,जानिए कल कहां-कहां रहेगी छुट्टी...

25/Apr/2024

CG - थाना प्रभारी-ASI सस्पेंड : दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई…थाना प्रभारी और ASI को किया गया सस्पेंड...ये है गंभीर आरोप….

25/Apr/2024

CG - Mahadev App : चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर और सुनील दम्मानी की EOW को मिली रिमांड, पूछताछ में खुल सकते हैं कई बड़े राज.....

25/Apr/2024

CG Politics : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कह दी ये बड़ी बात, बोले - भूपेश को वोट देना मतलब.....

25/Apr/2024

उर्स शरीफ - तकिया - हजरत बाबा मुरादशाह व हजरत बाबा मोहब्बत शाह, वली, रह, अलै. का, इस साल सालाना उर्स 20, 21 व 22 मई 2024 को मनाया जाएगा