coal mine blast, 25 dead, 17 injured
Turkey Coal Mine Blast: कोयला खदान में विस्फोट से 25 लोगों की मौत हो गई. 17 लोग घायल हुए हैं. आठ गंभीर रूप से जख्मी हैं. विस्फोट तुर्की के काला सागर के तटीय प्रांत बार्टिन के अमासरा शहर में सरकारी स्वामित्व वाली टीटीके अमासरा मुसेसे मुदुर्लुगु खदान में हुआ. विस्फोट के समय खदान के अंदर करीब 110 लोग मौजूद थे.
गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने जानकारी दी है कि कई लोग अभी भी खदान में फंसे हुए हैं, उन्हें बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. ऊर्जा मंत्री फातिह डोनमेज ने कहा कि विस्फोट संभवतः कोयला खदानों में पाई जाने वाली ज्वलनशील गैसों के कारण हुआ होगा. विस्फोट के बाद ज्यादातर मजदूर खदान से बाहर आने में सफल रहे.
परंतु इसके बावजूद करीब 50 लोग खदान के उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में ही फंसे रह गए. राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने दक्षिण-पूर्व तुर्की की अपनी पहले से निर्धारित यात्रा को रद्द कर दिया है. वह अब अमासरा जाएंगे. राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने कहा कि हमारी उम्मीद है कि जानमाल का नुकसान और नहीं बढ़ेगा, खदान में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा.