डेस्क : छत्तीसगढ़ में कल (रविवार) को 8 जिलों गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और दुर्ग जिले में शीतलहर चलने की संभावना है। मैनपाट के बाद अब जशपुर के बगीचा इलाके में ओस की बूंदें जम गई हैं।मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
उत्तरी हिस्से में लगातार ठंडी हवा का आगमन हो रहा है। रात ही नहीं यहां दिन में भी शीतलहर के हालात बन गए हैं। पूरे इलाके में न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब चार डिग्री तक नीचे चला गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 15 दिसंबर तक ड्राई हवा आने का सिलसिला बना रहेगा। इससे तापमान में गिरावट आएगी।