Congress councilor's son arrested
भिलाई। भिलाई नगर निगम जोन 5 में प्रभारी सहायक अभियंता से मारपीट करने वाले आरोपी कांग्रेस पार्षद सुभद्रा सिंह के बेटे रॉबिन सिंह एवं भास्कर दुबे को गिरफ्तार किया गया है। दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र का मामला है।
दिनांक 30.08.2024 को नगर पालिक निगम भिलाई के जॉन 5 सेक्टर 06 के प्रभारी सहायक अभियंता श्री दीपक देवांगन ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की राबिन सिंह एवं उसके साथी भास्कर दुबे के द्वारा दीपक देवांगन को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर सरकारी फाइल को फाड़कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 359/2024 धारा 296, 351(2),221,132 बी एन एस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखकर जिला दुर्ग के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे.) द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिया गया है। सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग एवं सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के मार्गदर्शन मे भिलाई नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी राबिन सिंह पिता अनिल सिंह एवं भास्कर दुबे पिता हरि प्रसाद दुबे को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।