BIG CG कोरोना ब्रेकिंग: कोरोना औंधे मुंह गिरा.... नए मरीजों में रिकॉर्ड गिरावट....छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में आज नहीं मिला एक भी नया कोरोना मरीज.... आज मिले इतने नए मरीज और आज हुई इतनी मौतें.... देखिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत…..

रायपुर, 8 अगस्त। रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज 76 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 89 मरीज स्वस्थ हुए हैं। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 1 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 13 हजार 540 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

 

इनमें सबसे अधिक मरीज़ 19 बस्तर जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक किसी भी जिले में 50 से अधिक कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले हैं।

 

6sxrgo

 

 

आज सिर्फ कोरोना से 1 मौत हुई है।

 

राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 3, राजनांदगांव 1, बालोद 0, बेमेतरा 0, कबीरधाम 0, रायपुर 3, धमतरी 2, बलौदाबाजार 1, महासमुंद 1, गरियाबंद 1, बिलासपुर 7, रायगढ़ 4, कोरबा 2, जांजगीर-चांपा 9, मुंगेली 0, जीपीएम 1, सरगुजा 4, कोरिया 0, सूरजपुर 1, बलरामपुर 0, जशपुर 7, बस्तर 19, कोंडागांव 1, दंतेवाड़ा 1, सुकमा 0, कांकेर 8, नारायणपुर 0, बीजापुर 0, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

 

 

आज 89 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 3 हजार 154 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 87 हजार 893 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 17321 हो गई है।

 

 

8 अगस्त को 9 जिले  में कोरोना का नया मामला नहीं

प्रदेश के 09 जिलों राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा - मरवाही और सूरजपुर में 09 अगस्त को कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है। सभी जिलों में लगातार दूसरे दिन संक्रमण की दर 01 प्रतिशत से नीचे रही है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं।

प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 90 प्रतिशत लोग लगवा चुके हैं कोरोना से बचाव का पहला टीका, पहली और दूसरी खुराक को मिलाकर अब तक 1.28 करोड़ टीके लगाए गए

 प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 90 प्रतिशत लोगों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर राज्य में अब तक (6 अगस्त तक) कुल 1 करोड़ 28 लाख 25 हजार 432 टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ 2 लाख 72 हजार 054 पहली डोज के रूप में और 25 लाख 53 हजार 378 दूसरी डोज के रूप में लगाए गए हैं।

 

प्रदेश में 3 लाख 9 हजार 462 स्वास्थ्य कर्मियों 3 लाख 17 हजार 386 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 52 लाख 51 हजार 984 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 43 लाख 93 हजार 222 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं 2 लाख 46 हजार 229 स्वास्थ्य कर्मियों, 2 लाख 32 हजार 109 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 18 लाख 12 हजार 920 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 2 लाख 62 हजार 120 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
28/Mar/2024

जयनगर संकुल के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बरपारा में न्योता भोज के साथ बिदाई समारोह का आयोजन कराया गया।

28/Mar/2024

थाना बोड़ला एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही से किया गया जुआ रेड, जुआ रेड कर 04 जुआड़ियो से 13,300 रूपये जप्त, मौके से 03 नग मोटरसायकल को भी किया गया बरामद।

28/Mar/2024

महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार...

28/Mar/2024

चुनाव की तैयारी। अंतरर्राज्यीय बॉर्डर में हुई छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की मीटिंग...

28/Mar/2024

सीधे जनता से रूबरू हो रही हैं महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाडे