Credit Card: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का आसान तरीका... जानिए क्या हैं इसके फायदे, कैसे उठा सकते हैं पूरा लाभ.....

How To Increase Credit Card Limit :

 

ग्राहक पर एक साथ दोतरफा मार पड़ती है. एक तो वह पहले की तुलना में क्रेडिट लिमिट नहीं पा सकता, दूसरा क्रेडिट स्कोर घटने से लोन आदि लेने में दिक्कत आती है. सबसे बड़ी बात कि बैंक यह काम करने के लिए आजाद हैं.

 

6sxrgo

नया भारत डेस्क : आजकल क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने की एक सीमा होती है. आप ये अच्छे से जानते हैं कि आप अपने क्रेडिट कार्ड से असीमित राशि खर्च नहीं कर सकते. क्रेडिट कार्ड में एक लिमिट होती है जिससे ज्यादा आप खर्च नहीं कर सकते. यह आपकी खरीदने की क्षमता पर रोक लगा सकता है. लेकिन अगर आप चाहें तो अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट जरूर बढ़वा (credit card limit increase) सकते हैं. इसके आपको कई फायदे भी मिलते हैं. क्रेडिट कार्ड की लिमिट को कई चीजें तय करती हैं. एक कार्ड से दूसरे कार्ड और यहां तक कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी यह अलग हो सकता है. आपकी पेमेंट करने की क्षमता के बारे में जो धारणा बनती है, बैंक उसी आधार पर लिमिट तय करता है. (Credit card limit)

Credit Card Limit में ये फैक्टर हैं शामिल :

Credit Card की लिमिट तय होने में आपकी आय सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है. एचडीएफसी बैंक के मुताबिक, आपकी आय जितनी ज्यादा होगी, आपकी क्रेडिट कार्ड लिमिट उतनी ही ज्यादा होगी. एक और चीज जो बैंक देखते हैं वह है आपका क्रेडिट स्कोर, जो आपके लोन के पेमेंट के रिकॉर्ड पर निर्भर करता है. आपका क्रेडिट स्कोर जितना ज्यादा होगा, आपकी क्रेडिट लिमिट (credit card limit) उतनी ही ज्यादा होगी. आपकी लिमिट तभी बढ़ेगी जब आप क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करते हैं.समय पर बकाया पेमेंट करते हैं. ऑफर और रिवॉर्ड्स का सबसे बेस्ट इस्तेमाल करते हैं. (Credit card limit)

Credit Card की लिमिट ऐसे बढ़ा सकते हैं :

बैंक से रिक्वेस्ट कर सकते हैं: अगर आप बैंक से रिक्वेस्ट करते हैं तो यह आपके मौजूदा कार्ड की क्रेडिट लिमिट बढ़ा (How To Increase Credit Card Limit) सकता है. हां, निश्चित रूप से, यह आपकी क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर और इनकम जैसे फैक्टर्स पर निर्भर करेगा. अगर आपके पास एक से ज्यादा कार्ड हैं, तो उस कार्ड का चयन करना जरूरी है जिसके लिए आप अपनी लिमिट बढ़ाना चाहते हैं. (Credit card limit)

इनकम बढ़ जाए तो बैंक को दे सकते हैं जानकारी :

कई बार बैंक को आपकी और बदलती अच्छी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी नहीं होती है. अगर आपकी इनकम बढ़ गई है तो आप बैंक को अगर इसकी जानकारी देते हैं तो बैंक आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ाने (credit card limit) पर विचार कर सकता है.अगर आपके पास कई बैंक अकाउंट्स हैं जिनमें हर अकाउंट में छोटी रकम है, तो उन सभी को एक अकाउंट में रखना बेहतर है. (Credit card limit)

अपना क्रेडिट स्कोर मजबूत करें :

आप क्रेडिट कार्ड (credit card) का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन आपका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर बिगड़ा हुआ है तो आप इसे सुधारने की कोशिश करें. इसे आप अनुशासन में रहकर समय पर भुगतान और पेमेंट कर सुधार सकते हैं. एक बार जब आपका क्रेडिट स्कोर बैंक के मानक के मुताबिक, हो जाएगा तो आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट (credit card limit) बैंक फिर बढ़ा सकते हैं. (Credit card limit)

बैंक खुद भी सालाना लिमिट बढ़ा देते हैं :

आपके क्रेडिट कार्ड के पेमेंट हिस्ट्री और सही इस्तेमाल को देखते हुए कई बार बैंक अपनी तरफ से भी कुछ ऑफर और रिवॉर्ड के साथ आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट (credit card limit) बढ़ा देते हैं. इसके लिए आपको कोई कोशिश भी करने की जरूरत नहीं होती. (Credit card limit)


8f337f36-98f0-45e6-a99b-17408eed396f
f307d086-cddd-4770-9e4e-3e993687f61a

57fc79d2-2c0d-41ba-844b-386395bc4e36


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
30/Nov/2023

RRB GROUP D VACANCY : रेलवे ग्रुप डी मे 20,000+ पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं 12वीं पास अभ्यर्थी करे आवेदन...

30/Nov/2023

CG ब्रेकिंग : 2 करोड़ 76 लाख का गांजा पकड़ाया, ट्रक में चल रही थी गांजा की तस्करी, पुलिस की गांजा तस्करी पर बड़ी कार्यवाही...गांजा छिपाने का तरीका जान हो जाएंगे हैरान....

30/Nov/2023

Wine Beer: किस ड्रिंक को कहा जाता हैं कॉकटेल और किसे मॉकटेल, शराब पीने वालों को भी नहीं इनका पता, आज समझिए दोनों में क्या है अंतर?

30/Nov/2023

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई Good News! फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी से अकाउंट में आएंगे इतने रुपये, यहाँ जानें सबकुछ...

30/Nov/2023

पीसीसी चीफ व साँसद बस्तर दीपक बैज ने अनुराग महतो का मुंह मीठा कराकर दी जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं..