Chhattisgarh Crime, Woman murder revealed, Killed for refusing to have physical relationship, young man drank alcohol with woman
Kanker: मावलीनगर ठेलकाबोड़ में महिला के हत्या के मामले का खुलासा हुआ। थाना कांकेर पुलिस द्वारा मावलीनगर ठेलकाबोड़ में महिला के हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पहाडी में मृतिका का शव पड़ा होने की जानकारी पर थाना कांकेर मे मर्ग कायम कर जांच पंचनााम कार्यवाही मे लिया गया। मृतिका की पहचान होने के बाद पुछताछ किया गया। मृतिका को उसके परिचित ने कोड़ेजुंगा से अटल आवास के पास छोड़ा था।
मृतिका आरोपी निरंजन सेठीया के साथ आरोपी के घर के पास देखी गयी थी। उक्त आधार पर निरंजन सेंठीया को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया। आरोपी ने मृतिका की हत्या करना स्वींकार किया। आरोपी ने पुछताछ में बताया कि वह मृतिका उसके घर पीछले एक माह से आना जाना करती थी। आरोपी निरंजन सेठीया के घर में शराब पीया करती थी। घटना दिनांक को शाम 07.30 बजे मृतिका और आरोपी निरंजन सेठीया एक साथ शराब पीकर ठेलकाबोड़ पहाड़ी के रास्ते कोड़ेजुंगा जा रहे थे।
तभी रास्ते में आरोपी ने मृतिका से शारिरीक संबंध बनाने के लिये बोला। तब मृतिका और आरोपी के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके कारण आरोपी ने मृतिका को जमीन में पटककर पास में पड़े पत्थर से मृतिका के सिर में पत्थर से प्रहार कर मृतिका की हत्या कर दिया तथा मृतिका का मोबाईल फोन अपने पास रख लिया था तथा सीम निकालकर फेंक दिया था। उपरोक्त आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पत्थर एवं मृतिका का मोबाईल फोन तथा घटना के दौरान आरोपी द्वारा पहने हुये कपड़े जप्त किया गया है। आरोपी निरंजन सेठीया उम्र 42 वर्ष निवासी पानीडोबीर वर्तमान अटलआवास कांकेर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।