CSK चैंपियन IPL 2021: रोते फैंस, भावुक साक्षी और बच्चों को धोनी का गिफ्ट.... माही का IPL में जादू.... चेन्नई ने चौथी बार जीता IPL फाइनल....CSK के शेर पड़े सब पर भारी….CSK की जीत के इमोशनल लम्हे.... देखें VIDEO......

डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 67 रनों से हराकर चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए चेन्नई ने 192/3 का स्कोर बनाया। टीम के लिए फाफ डुप्लेसिस ने (86) रनों की पारी खेली। 193 रनों के जवाब में KKR 163/9 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला 27 रनों से हराया।


लॉर्ड शार्दूल ने कराई CSK की वापसी
टारगेट का पीछा करते हुए KKR की शुरुआत शानदार देखने को मिली। पहले विकेट के लिए वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने 91 रन जोड़े। इस साझेदारी को तोड़ने का काम शार्दूल ठाकुर ने अय्यर (50) को आउट कर किया। इसी ओवर में उन्होंने नितीश राणा (0) की विकेट चटकाई। कोलकाता अभी इन झटकों से उबरी भी नहीं थी कि अगले ही ओवर में हेजलवुड ने सुनील नरेन (2) को पवेलियन भेज दिया।

  • इस सीजन वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने पहले विकेट के चार बार 50+ रन जोड़े। 
  • शुभमन गिल (51) का IPL में यह 11वां और इस सीजन तीसरा अर्धशतक रहा। 
  • नितीश राणा IPL में छठी बार शून्य पर आउट हुए

CSK की खराब फील्डिंग
पावरप्ले तक CSK ने वेंकटेश अय्यर के दो और शुभमन गिल का एक आसान सा कैच ड्रॉप किया। खास बात तो ये रही कि अय्यर को दोनों जीवनदान महेंद्र सिंह धोनी ने 0 और 25 के स्कोर पर दिए। वहीं गिल जब 8 पर खेल रहे थे तब उनका कैच शार्दूल ठाकुर ने छोड़ा था। 10वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर अंबाती रायडू ने गिल को कैच पकड़ा, लेकिन डेड बॉल होने के चलते शुभमन गिल को 27 के स्कोर पर बड़ा जीवनदान मिला। दरअसल, गेंद स्पाइडर कैमरे के तार से लगकर रायडू के हाथ में गई थी।

 

6sxrgo

धोनी की नहीं आई बल्लेबाजी
ऐसा माना जा रहा है शायद यह धोनी का आखिरी IPL हो सकता है। अगर यह वाकई में धोनी का आखिरी IPL हुआ तो फाइनल में उनके फैंस उनको आखिरी बार बल्लेबाजी करते नहीं देख पाए।

जब धोनी ने टीम को जीत दिलाई तब स्टैंड्स में बैठे दो बच्चे भावुक हो गए और रोने लगे। अपने चहेते स्टार को पुराने रूप में देखकर बच्चे भावुक हो गए, मैच के बाद उन्हें एमएस धोनी से सबसे बड़ा तोहफा मिला। धोनी ने एक बॉल पर साइन किया और उन्हें दे दी। सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी एमएस धोनी की इस धमाकेदार इनिंग्स की चर्चा होती रही। टीम इंडिया के कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के प्रतिद्वंद्वी विराट कोहली ने भी ट्वीट किया और लिखा कि किंग वापस आ गया है, क्रिकेट में अबतक के बेस्ट फिनिशर एमएस धोनी को ऐसे देखकर मैं भी खुशी से कूद पड़ा। 

 


 

चैंपियन की तरह खेली CSK
​​​टॉस हारकर पहले खेलते हुए CSK की शुरुआत बढ़िया रही। पहले विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस ने 8 ओवर में 61 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को सुनील नरेन ने ऋतुराज (32) को आउट कर तोड़ा। नरेन ने इसके बाद रॉबिन उथप्पा (31) की विकेट चटकाई। फाफ डुप्लेसिस ने 59 गेंद पर (86) रन बनाए। 20 ओवर में टीम ने 192/3 का स्कोर बनाया।

  • पावरप्ले तक चेन्नई का स्कोर बिना किसी नुकसान के 50 रन था।
  • डुप्लेसिस (86) इस सीजन यह उनका छठा और IPL में 22 अर्धशतक रहा।
  • फाफ डुप्लेसिस आज अपना 100वां IPL मैच खेल रहे हैं।
  • दूसरे विकेट के लिए उथप्पा और डु प्लेसिस ने 33 गेंदों पर 63 रन जोड़े।
  • रॉबिन उथप्पा ने 15 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से (31) रनों की पारी खेली।
  • तीसरे विकेट के लिए डु प्लेसिस और मोइन अली ने 39 गेंदों पर 68 रन जोड़े।
  • मोइन अली ने सिर्फ 20 गेंदों पर (37) रनों की नाबाद पारी खेली।
  • लॉकी फर्ग्यूसन ने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 56 रन खर्च किए।

 

ऋतुराज सबसे कम उम्र के ऑरेंज कैप विजेता
CSK के युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन में ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमा लिया है। गायकवाड़ सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने यह रिकॉर्ड 24 साल की उम्र में हासिल किया। उनसे पहले ये कीर्तिमान पंजाब किंग्स के पूर्व सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श (25 साल) के नाम पर दर्ज था। इस सीजन ऋतुराज ने 16 मैचों में 45.36 की शानदार औसत के साथ 635 रन बनाए।

फाइनल में फाफ डुप्लेसिस ने भी (86) रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि वह ऋतुराज से ऑरेंज कैप छीनने में सफल रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस सीजन फाफ ने 45.21 की औसत के साथ 633 रन बनाए।

भारत के पूर्व ओपनर डब्ल्यूवी रमण ने चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ की जमकर तारीफ की है। उन्हें ट्वीट कर लिखा- शॉट सिलेक्शन और उन्हें बेहतरीन तरीके से खेलने की काबिलियत ऋतुराज गायकवाड़ को एक स्पेशल खिलाड़ी बनाती है।

 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
28/Mar/2024

जयनगर संकुल के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बरपारा में न्योता भोज के साथ बिदाई समारोह का आयोजन कराया गया।

28/Mar/2024

थाना बोड़ला एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही से किया गया जुआ रेड, जुआ रेड कर 04 जुआड़ियो से 13,300 रूपये जप्त, मौके से 03 नग मोटरसायकल को भी किया गया बरामद।

28/Mar/2024

महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार...

28/Mar/2024

चुनाव की तैयारी। अंतरर्राज्यीय बॉर्डर में हुई छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की मीटिंग...

28/Mar/2024

सीधे जनता से रूबरू हो रही हैं महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाडे