डोमिनोज के 18 करोड़ ऑर्डर का डेटा लीक, डार्क वेब पर खुलेआम मौजूद कस्टमर्स की डिटेल

जयपुर। पिज्जा डिलीवरी चेन डोमिनोज इंडिया (Domino’s India) एक बड़े डेटा लीक का शिकार हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 18 करोड़ से अधिक ऑर्डर के डेटा को सर्च के लिए उपलब्ध डेटाबेस के रूप में सेल के लिए डार्क वेब पर रखा गया है, जिससे हैकर्स अपने वेरीफाइबड लोकेशंस से यूजर्स को ट्रैक और ट्रेस कर सकते हैं।


रिपोर्ट में कहा गया है कि डोमिनोज इंडिया ने पिछले महीने बड़े पैमाने पर डेटा ब्रीच का शिकार हुआ था जिसमें फोन नंबर, नाम और क्रेडिट कार्ड सहित पेमेंट डिटेल जैसी संवेदनशील जानकारी को लीक किया गया था। साइबर सिक्योरिटी फर्म ने इसकी पुष्टि की थी और कहा था कि ये डेटा 4.5 करोड़ रुपये (10 बिटकॉइन) में बेचा गया था। जाहिर है क्रेडिट कार्ड डिटेल्स लीक होने का मतलब है कि आपको अपने बैंक बैलेंस से हाथ धोना पड़ सकता है। 

Dominos डाटा लीक से क्या होगा?

 

6sxrgo

Rajaharia डाटा लीक का खुलासा करने के साथ ही कहा है कि हैकर्स इस डाटा की मदद से आपकी जासूसी कर सकते है। क्योंकि कोई भी व्यक्ति जिसके पास किसी दूसरे व्यक्ति का मोबाइल नंबर है, वह डेट और टाइम के साथ अपने पिछले लोकेशन भी चेक कर सकता है।

Data Leak पर Domino’s का क्या कहना है?

PTI की खबर के मुताबिक Domino’s की मालिकाना कम्पनी Jubilant FoodWorks ने इस बात को माना है कि इनके कस्टमर का डेटा लीक हुआ है मगर इनका कहना है कि किसी भी कस्टमर की फाइनैन्शल डिटेल इस लीक का हिस्सा नहीं है।

कम्पनी के प्रवक्ता ने कहा:

“Jubilant FoodWorks पर हाल ही में एक इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी इन्सिडेंट हुआ है। किसी भी व्यक्ति की वित्तीय जानकारी से संबंधित कोई डेटा एक्सेस नहीं हुआ था और इस घटना से ऑपरेशनल या बिजनेस इम्पैक्ट नहीं हुआ है।”

ये आगे कहते हैं:

“हमारी पॉलिसी है कि हम अपने ग्राहकों के वित्तीय विवरण या क्रेडिट कार्ड डेटा को स्टोर नहीं करते हैं, इस वजह से ऐसी कोई भी जानकारी लीक नहीं हुई है। हमारी एक्स्पर्ट टीम इस मामले की जांच कर रही है और हमने इस इन्सिडेंट को रोकने के लिए जरुरी कार्रवाई की है।”

इनका कहना है 

सार्वजनिक की गई इन निजी जानकारियों को उपभोक्ताओं की जासूसी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। हैकरों ने अप्रैल में डोमिनोज इंडिया का 13 टेराबाइट (टीबी) डाटा  का दावा किया था। कहा था, 250 कर्मचारियों और 18 करोड़ ग्राहकों की निजी जानकारियां उन्होंने हथिया ली हैं। इनमें ग्राहकों के फोन नंबर, पते, ईमेल, भुगतान विवरण और क्रेडिट कार्ड की डिटेल शामिल हैं आने वाले समय मे इन जानकारियों का इस्तेमाल फाइनेंसियल फ्रॉड में इस्तेमाल हो सकता है
बड़ी संख्या में डेटा लीक होने से एक आम यूज़र को इतनी जल्दी असर नहीं पड़ता। लेकिन इसके लॉन्ग टर्म इफ़ेक्ट होते हैं, हैकर के पास आपका नाम है, लोकेशन है, ऐड्रेस है, फ़ोन नंबर है और इस आधार पर हैकर्स के लिए कई चीज मुमकिन है। इन सब जानकारियों से वो आपकी कुछ और संवेदनशील जानकारी कलेक्ट करके आपको कई तरीके का नुकसान पहुंचा सकते हैं. आपके साथ किसी तरह का बैंक फ्रॉड हो सकता है। आपके घर तक पहुंच कर आपका नुकसान कर सकते हैं। सोशल मीडिया अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं या फिर आपकी पर्सनल लाइफ में झांक सकते हैं, रैंसम ले सकते हैं।

राहुल यादव साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेटर 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
23/Apr/2024

मस्तुरी में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया हनुमान जयंती निकाली गई शोभायात्रा जानें किन किन भक्तों ने कहाँ कहाँ बंटवाये प्रसाद पढ़े पूरी खबर

23/Apr/2024

CG - प्रेमी के प्यार में पागल हुई पत्नी : पति को ठिकाने लगाने के लिए रची ये खौफनाक साजिश, रोंगटे खड़े कर देगा मर्डर का तरीका, ऐसे हुआ खुलासा......

23/Apr/2024

निर्वाचन कार्य में लापरवाही,तीन कर्मचारियों पर गिरी निलंबन की गाज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रशिक्षण में सूचना दिए जाने के बाद भी अनुपस्थित रहने पर की कार्यवाही।

23/Apr/2024

CG Train Cancel : रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, इस रूट की ट्रेनें हुई रद्द, यात्रा करने से पहले जरूर चेक करें शेड्यूल....

24/Apr/2024

आज का राशिफल: बुधवार को इन राशियों को मिलेगी अच्छी खबर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन....