Death of the bride: The happiness of marriage turned into mourning
उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसमें सुहाग के जोड़े में सजी एक दुल्हन की उसी के घर में घुसकर हत्या कर दी गई। मामला नौझील थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का है उस वक्त खुशियों का माहौल मातम में बदल गया जब सोलह श्रृंगार किए दुल्हन अपने कमरे में बैठी थी और तभी गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा घर गूंज उठा। गोली लगने के साथ ही दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है। चौंकाने वाली बात है कि शादी वाले घर में तमाम लोग और रिश्तेदार होते हैं। ऐसे में कोई शख्स दुल्हन के पास पहुंच कर कैसे इस वारदात को अंजाम दे सकता है।(Death of the bride: The happiness of marriage turned into mourning)
सुहागरात से पहले दुल्हन की हत्या
मामला नौझील थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का है। जहां काजल और वीरपाल की शादी का रिसेप्शन समारोह चल रहा था। जयमाला हो जाने के बाद दुल्हन अपने कमरे में थी।पति का इंतज़ार कर रही थी तभी एक शातिर युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर विवाह समारोह में पहले पथराव किया, फिर नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिस युवक ने दुल्हन पर हमला किया उसका नाम अनीश पुत्र हरदयाल बताया जा रहा है जो एक तरफा प्यार में पागल था। बताया जा रहा है कि पहले अनीश ने शादी पंडाल में हंगामा किया और जब दुल्हन ने इसका विरोध किया तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।(Death of the bride: The happiness of marriage turned into mourning)
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। आरोपियों को ढूंढने का काम किया जा रहा है। घटना से पूरा गांव दहल गया है। किसी ने नहीं सोचा था कि हंसी खुशी वाला माहौल यूं मातम में बदल जाएगा।(Death of the bride: The happiness of marriage turned into mourning)