आदिवासी पुजारी की जमीन फर्जी रजिस्ट्री कर ,जांच बाद सभी दस्तावेज फर्जी मिलने के बाद हुवा थाना बोधघाट मे अपराध दर्ज,आज तीन माह बाद भी अपराधीयो की कोई गिरफ़्तारी नहीं क्यूँ,आदिवासी पुजारी शंकर को भाजपा की सरकार मे न्याय मिलेगा या नहीं, छत्तीसगढ़ युवा मंच पुजारी परिवार साथ करेगा धरना प्रदर्शन अगर गिरफ़्तारी नहीं हुई तो - नरेन्द्र भवानी /छ. यु. मंच
पुजारी शंकर की फर्जी रजिस्ट्री मे अपराध कायम होने के बाद भी आज तीन माह बाद भी कोई गिरफ़्तारी नहीं क्यूँ, राजस्व और रजस्ट्री दफ्तर के क्रमचारियों एवं फर्जी रजिस्ट्री कराने वालों पर तत्काल करें कार्यवाही नहीं तो छत्तीसगढ़ युवा मंच करेगा पीड़ित परिवार के साथ धरना प्रदर्शन - नरेन्द्र भवानी /छ. यु. मंच संस्थापक
जगदलपुर। मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के चीफ नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी कर बताया है की जगदलपुर तेतरखूंटी के निवासी पुजारी शंकर जी के परिवार द्वारा मेरे पास आप बीती बताते हुवे कहा की उनके फर्जी जमीन रजिस्ट्री पर शिकायत करने की बात कही गई थाना बोधघाट मे अपराध भी दर्ज किया गया किन्तु आज तीन माह बाद भी अपराधीयो की कोई गिरफ़्तारी नहीं राजस्व व राजस्ट्री दफ्तर के क्रमचारियों पर कोई कार्यवाही नहीं,बहुत बड़ा प्रश्न खड़ा करता है, छत्तीसगढ़ मे भाजपा की सरकार है और बस्तर मे पुजारी परिवार का जमीन फर्जी रजिस्ट्री कर दिया जा रहा है और पुजारी परिवार को न्याय अब तक नहीं जबकि केस पानी के जैसा साफ है पटवारी नें भी रजिस्ट्री मे शामिल सभी पेपर को फर्जी बताया गया है, क्या भाजपा की सरकार मे यह सब करना इतना आसान है की किसी के जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री किया जा सकें ! अब सवाल राजस्व और रजिस्ट्री दफ्तर के समबंधित क्रमचारियों पर भी सवाल उठता है इनकी कार्य प्रणाली पर भी जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए यह गोरख धंदा जिम्मेदार क्रमचारी ही करने लगेंगे तो आम जनता का जमीन कैसे सुरक्षित रहेगा।
भवानी नें आगे बताया है की शहर के छत्रपति शिवाजी वार्ड तेतरखूंटी निवासी आदिवासी पुजारी शंकर नाग पिता स्व जगन्नाथ नाग के कृषि भूमि को षड़यंत्र पूर्वक रजिस्ट्री करने वाले शंकर उर्फ जयसिंह बघेल गाव इंद्र राठी नारायण सिंह निषाद एवं राजस्व कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी बस्तर कलेक्टर के पास, अघ्नपुर में पटवारी हल्का नंबर 14 राजनीम फ्रिजपुर मे खसरा नंबर 152/3 रकबा 1.0720 हेक्टेयर कृषि भूमि जीस पर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाया गया, शिकायत के बाद जांच उपरान्त रजिस्ट्री मे दस्तावेज जो पेस किया गया था पटवारी द्वारा वह सभी दस्तावेज फर्जी है का जांच रिपोर्ट भी दिया गया जिसके बाद बकायदा अपराध भी दर्ज किया गया आज तीन माह बाद भी कोई कार्यवाही नहीं जांच का विषय है, जबकि पूरा मामला पानी की तरह साफ है तो पीड़ितों को न्याय क्यूँ नहीं छत्तीसगढ़ युवा मंच कार्यवाही की मांग करते हुवे राजस्व और रजिस्ट्री दफ़्तर के समबंधित कर्मचारियो पर जल्द से जल्द कार्यवाही करें ताकि दुबारा निर्दोष आम जनता को अपना दर्द भुगतना ना पड़े और मामले मे हुवे अपराध दर्ज आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही आगे बड़ावे नहीं तो पीड़ित परिवार साथ जल्द ही छत्तीसगढ़ युवा मंच धरना प्रदर्शन कर पीड़ितों नें न्याय हक अधिकार की जमीनी लड़ाई लड़ेगा जिसका सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।