CG BIG NEWS : दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश…10 दिन पहले हुई थी शिक्षक और उसकी पत्नी की हत्या… आरोपी गिरफ्तार… जानिए कौन निकला हत्यारा… पहले सांप से बचाई जान फिर...इस वजह से उतारा मौत के घाट….

नया भारत रायपुर / धमतरी जिले के कुरूद इलाके में 10 दिन पहले पति-पत्नी की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को मंगलवार देर रात अभनपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी दंपती के घर में चोरी की नीयत से घुसा था। इस दौरान दंपती ने उसे देख लिया जिसके बाद आरोपी ने दोनों की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। दंपती की लाश अगले दिन छत पर मिली थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राहुल दिली बताया गया है। राहुल जिले के छाती गांव में रहता है और कुरूद के ढाबा में काम करता था।

 

खबरें और भी

 

6sxrgo

 

 

पुलिस पिछले 10 दिनों से राहुल की तलाश में जुटी थी। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। रायपुर रेंज के IG डॉ.आनंद छाबड़ा भी घटना की सूचना के बाद कुरूद पहुंचे थे और अफसरों को जल्द मामले का खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया था।

एसपी बीपी राजभानु ने बताया कि विवेचना क्रम में ज्ञात हुआ कि घटना के करीब 1 सप्ताह पूर्व मृतक तुलेस चंद्राकर के घर में सर्प घुसा था तब उसने विराट ढाबा में अपने मित्र को फोन करके सहयोग मांगा। जिस पर उसने ढाबा में काम करने वाले राहुल दिली को उसके घर भेजा था। तब राहुल दिली ने सांप को मारकर बाहर निकाला था। उक्त सूचना पर संदेह के आधार पर राहुल दिली को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में वह घटना के संबंध में कुछ भी जानने से इंकार करता रहा, किंतु पृथक-पृथक किए गए पूछताछ में वह अलग अलग बात बताया जिसके कारण उस पर संदेह गहरा हुआ। घटना के दिन वह कहां था किसके साथ था व अन्य पूछताछ करने पर अंततः वह टूट गया और चोरी करने की नीयत से शिक्षक दंपति की हत्या करना स्वीकार किया।

 

आरोपी राहुल दिली ने पूछताछ के दौरान बताया कि घटना की रात्रि वह अपने एक साथी के साथ सिलेंडर चोरी करने की नीयत से विराट ढाबा पहुंचा, किंतु वहां लोगों की उपस्थिति होने पर वापस चला गया और कुछ देर बाद अकेले एफ.बी. टाउन (श्री राम कॉलोनी) आया तथा घटनास्थल से कुछ दूरी पर अपनी बाइक खड़ी कर तुलेस चंद्राकर के घर पास आकर दीवार से चढ़कर छत पहुंचकर बिजली कट-आउट निकाला, घर की लाइट बंद कर सीढ़ियों से नीचे आया। इतने में तुलेस चन्द्राकर व उसकी पत्नी जाग गए और टॉर्च लेकर घर से बाहर आए तो राहुल दिली ने उनसे पीने के लिए पानी मांगा, गांव जाना है कहकर कुछ पैसा व एक्टिवा गाड़ी भी मांगा चूंकि पूर्व में राहुल दिली ने उनके घर में घुसे सांप को मारकर उक्त दंपति की मदद कर चुका था, इसलिए मृतक तुलेश ने उसे कुछ पैसा व गाड़ी की चाबी लाकर दिया। इसी बीच केवल उन्हीं के घर में लाइट नहीं होने से तुलेश चंद्राकर को संदेह हुआ तो वह अपने घर की छत पर गया जिसके पीछे पीछे राहुल दिली भी गया और हत्या करने की नीयत से अपने साथ लाए चाकू से तुलेस के ऊपर प्राणघातक वार किया।

आवाज सुनकर तुलेस की पत्नी छत पहुंची, तो उसके साथ हुई हाथापाई के दौरान राहुल दिली ने चाकू से वार किया और सुमन चंद्राकर का सिर पत्थर में पटक दिया और वहीं पड़े फर्शी पत्थर से लगातार चेहरे पर प्रहार करता रहा तथा कलाई भी काट दिया जिससे दोनों की मृत्यु हो गई। फिर नीचे कमरे में जाकर आलमारी से नकदी रकम एवं जेवर चोरी किया। घटना के दौरान गुमराह करने के लिए मृतक के मोबाइल से रात्रि करीबन 3:00 बजे अनजान नंबर पर कॉल करना भी बताया। आरोपी के मेमोरेंडम कथन, अपराध स्वीकारोक्ति व उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, खून आलूदा कपड़े आदि जप्त किया गया है। उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर मामले में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

बच्चों ने सुबह मां-बाप की लाश देखी थी
राहुल ने ही 22 मई की रात को कुरूद इलाके के श्रीराम टाउन कॉलोनी में रहने वाले दंपती की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही वो फरार था। मृत दंपती का नाम तुलेश चंद्राकर (32) और सुमित्रा चंद्राकर (28) बताया गया था। तुलेश धमतरी जिले के एक ट्रेनिंग सेंटर में मास्टर ट्रेनर का काम करता था और उसकी पत्नी कुछ साल पहले तक स्कूल में टीचर थी। दंपती के 2 बच्चे हीमांग (6) और चारवी (ढाई साल) हैं, जो वारदात के वक्त नीचे ही सो रहे थे। मामले का खुलासा तब हुआ था जब बच्चों ने दंपती की लाश 23 मई की सुबह छत पर देखी थी।

 

 

 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
24/Apr/2024

Earthquake in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में भूकंप से कांपी धरती,इस जिलें में महसूस किए गए भूकंप के झटके,घरों से बाहर निकले लोग…

24/Apr/2024

CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में CBI को मिली हरी झंडी : सरकार ने सीबीआई को इन धाराओं में राज्‍य की सीमा में कार्यवाही करने की दी अनुमति, अधिसूचना जारी....

24/Apr/2024

CG Board Result 2024 : छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित करने माध्यमिक शिक्षा मंडल ने चुनाव आयोग से मांगी इजाजत, इस तारीख को आ सकते हैं नतीजे......

24/Apr/2024

CG Political News : अब इस कांग्रेस ने के खिलाफ कांग्रेस ने की बड़ी कार्रवाई, किया छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित....

24/Apr/2024

CG -शराब घोटाला केस : पूर्व IAS अनिल टुटेजा को नहीं मिली राहत, इतने दिनों के लिए बढ़ी ED रिमांड, जानिए पूरा मामला…..