Dry Day Declared, All Liquor Shops will Closed
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी से 31 मार्च के बीच 6 दिन शराब की ब्रिकी नहीं होगी। ड्राई डे घोषित किया गया है। 550 से अधिक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। बार और रेस्त्रां में भी शराब नहीं परोसी जाएगी। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की ओर से 1 जनवरी 2023 से लेकर 31 मार्च 2023 तक ड्राई डे की सूची जारी की है।
महाशिवरात्री, रामनवमी और होली पर भी दुकानों पर शराब बिक्री पर पाबंदी रहेगी। केजरीवाल सरकार ने स्वामी दयानंद जयंती और गुरु रविदास जयंती पर भी ड्राइ डे घोषित किया है, इस दिन भी शराब दुकान बंद रहेंगे। 5 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 15 फरवरी को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, 18 फरवरी को महाशिवरात्री, 8 मार्च को होली और 30 मार्च को राम नवमी पर ड्राई डे घोषित किया है।
पूर्व में ड्राइ डे के दौरान सिर्फ शराब के ठेके बंद रहते थे, लेकिन बार और रेस्तरां में शराब परोसने पर रोक नहीं थी। ऐसा दिल्ली में पहली बार हुआ है जब 26 जनवरी को बार-रेस्तरां में शराब नहीं परोसी जाएगी। पहली बार 26 जनवरी को बार और रेस्तरां में शराब बिक्री को प्रतिबंधित किया गया है।