फ़िल्म के साथ साथ राजनीतिक जगत में भी अव्वल नम्बर 01 बने विधायक अनुज शर्मा

0 नवाचार के तहत कई क्षेत्रों में विकास की नई दिशा मिली

0 नगरपंचायत क़ुरा में इस वर्ष से कुँवरगढ़ महोत्सव का होगा आगाज,,,

 

 

6sxrgo

धरसीवां की सेवा के एक वर्ष पर प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में बोले अनुज शर्मा--मेरे सेवा के एक साल पूर्व

 

धरसींवा। छत्तीसगढ़ के धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हुए जिसमे फिल्मों की तरह राजनीति में भी अव्वल नजर आ रहा है जो कि महज एक वर्ष में ही करोड़ो के विकास कार्य की सौगात दिए है जिस पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों का विश्वास जीतना मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। पिछले एक साल में, हमने मिलकर कई महत्वपूर्ण विकास कार्य पूरे किए हैं। इनमें विकास कार्यों के उदाहरण, जैसे सड़क निर्माण, स्कूलों का उन्नयन, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार शामिल हैं। मेरा मानना है कि विकास एक सतत प्रक्रिया है और मैं आने वाले समय में भी क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे इस यात्रा में साथ दिया है।"

  बता दे कि 2023 में 3 दिसंबर को राज्य की जनता ने बहुमत दिया. इस एक साल के कम समय में विधायक अनुज शर्मा ने अपने वादे के मुताबिक धरसिंवा क्षेत्र के विकास में कई महत्वपूर्ण काम करते हुए जनता का विश्वास हासिल किया है। धरसींवा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 1 हजार 601 करोड़ रूपए की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। क्षेत्र में 3 करोड़ 93 लाख की लागत से स्कूल कॉलेज भवन के निर्माण हुए हैं। 

 

0 बॉक्स खबर

 

0 पंचायतों में विकास कार्य पर एक नजर

 

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 144 ग्राम पंचायतों में 6626 आवास स्वीकृत कराए हैं। 261 लाख की लागत से खरोरा और कुरा ग्राम पंचायत में अधोसंरचना के 31 काम स्वीकृत कराए हैं। विधानसभा क्षेत्र में 91 लाख 7 सौ 95 माताओं बहनों को एक हजार रूपए प्रति माह महतारी वंदन योजना अंतर्गत दिए जा रहे हैं। 5 पंचायतों में 146 लाख की लागत से महतारी सदन का निर्माण कराया जा रहा है। 6 पंचायतों में 115 लाख की लागत से जन सुविधा के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण हो रहा है। 16 ग्राम पंचायतों में 2 करोड़ की लागत से सीसी रोड , भवन निर्माण, यात्री प्रतिक्षालय और अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। विधायक एवं प्रभारी मंत्री निधि से 90 पंचायतों में शेड, सीसी रोड, रंगमंच समेत विभिन्न कार्यों पर 453 लाख के सांसद निधि से 50 लाख के कार्य कराए जा रहे हैं। 

 

0 सीसी रोड पर किया गया फोकस

 धरसींवा विधान सभा क्षेत्र के 22 ग्राम पंचायतों में 200 लाख की लागत से सड़कों के निर्माण कराए जा रहे हैं। समग्र विकास योजना अंत​र्गत 1 करोड़ की लागत से सीसी रोड एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। मंडी बोर्ड निधि से 13 पंचायतों में 575 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण का कार्य कराया जा रहा है तथा धरसीवां में नवीन तहसील ऑफिस का निर्माण 72 लाख का साथ ही धरसिवां विधानसभा में करोड़ो की लागत से विकास के कार्य तेजी के साथ चल रहे हैं, अवैध शराब, लॉ एन आर्डर की स्थित पर विधायक अनुज शर्मा ​जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहे हैं। यह शुरूआत है आने वाले दिनों में क्षेत्र के विकाय कार्यों को और तेजी के साथ बढ़ाया जाएगा।

 

0 अवैध शराब बिक्री पर एक वर्ष में 731 कोचिये जेल दाखिल,,,

  प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में पत्रकारों को विधायक अनुज शर्मा ने बताया कि चुनाव के समय गांव में अवैध शराब की बिक्री पर बोले कि अब जनता की सहयोग से गांव में इस बुराई की लड़ाई शुरू हो गई है जिसके तहत धरसींवा विधान सभा के तहत तीन थानों में 731 अवैध शराब कोचियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल दाखिल किया गया है।बता दे कि कुछ माह पूर्व ही धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित कलेक्टर सभाकक्ष में एक पखवाडे के भीतर ही जिले के अधिकारियों की समन्वय बैठक लेते हुए कहा कि हमारा सर्वोपरी उद्देश्य उनके विधानसभा क्षेत्र के एक-एक गांव विकास करना है। साथ ही ऐसा उदाहरण प्रस्तुत करना है कि उनके क्षेत्र का ग्राम आदर्श ग्राम के रूप राष्ट्रीयस्तर पर सम्मानित हो। शर्मा ने कहा कि किसी भी हाल में अवैध शराब के बिक्री पर रोक लगाने। पुलिस एवं आबकारी विभाग टीम बनाकर निरंतर गांव का दौरा करें और ऐसे कोचियों पर कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही ऐसे प्रकरणों की सूची बनाकर उसका परीक्षण करें ताकि इसकी पुनरावृति ना होने पाए।

 

 

 



432ceee0-abb1-40b0-ab3d-2767b8312ef0
e5812957-85b6-4f5a-94d8-4a82796c8450
3fc16079-57f5-4c81-9937-c170921cd48e
 


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
05/Dec/2024

छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने नव दांपत्य जीवन में प्रवेश कर रहे सुनील अग्रवाल के सुपुत्र आशय अग्रवाल को शादी की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी...

05/Dec/2024

CG - भाजपा के 1 साल में छत्तीसगढ़ बदहाल हो गया - दीपक बैज

05/Dec/2024

CG - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के निर्देश पर हुई गुम इंसान की त्वरित पतासाजी, 28 घरों की लौटाई गई खुशियां...

05/Dec/2024

स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन कों देखने उमड़ी लोगों की भीड़ भगदड़ एक महिला की मौत आज रिलीज हो रहीं पुष्पा 2 पर्दे में आने से पहले ही फ़िल्म नें तोड़े कई रिकॉर्ड पढ़े पूरी ख़बर

05/Dec/2024

CG 2 आरक्षक सस्पेंड : SP ने की बड़ी कार्रवाई,तत्काल प्रभाव से 2 पुलिसकर्मी को किया निलंबित,इस वजह से गिरी गाज…