Earthquake in Chhattisgarh
नया भारत डेस्क अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ के सरगुजा , सूरजपुर , कोरिया सहित कई जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके सुबह 10.28 बजे महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.01 की जानकारी मिली हैं। भूकंप के झटके अंबिकापुर समेत सरगुजा संभाग के कोरिया में भी महसूस किए गए हैं।घर में रखे बर्तन गिर गए. जैसे ही लोगों ने यह झटका महसूस किया तो वे घबरा गए और घर से बाहर निकल गए. जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.1 थी. इसका केंद्र अंबिकापुर से उत्तर पश्चिम में 22 किलोमीटर दूर भटगांव के जंगल को बताया जा रहा है.
भूकम्प की अनुमानित तीव्रता 4.1 रिक्टर माँपी गयी जो एक मोडरेट श्रेणी का भूकम्प अर्थात हल्के से उच्च तीव्रता का था। इस श्रेणी के भूकम्प से आंशिक क्षति का अंदेशा रहता है जो कच्चे बनावट को नुकसान पहुंचा सकता है। परन्तु भूकम्पीय क्षेत्र से अभी तक किसी क्षति की जानकारी नहीं है।(Earthquake in Chhattisgarh) अभी आधिकारिक जानकारी आने में कुछ समय लगेगा ।
हालांकि 16 मार्च को भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. तब अंबिकापुर में रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.(Earthquake in Chhattisgarh)