Employee News, New Policy
Airbnb New Policy: Airbnb होम स्टे और वैकेशन स्टे की सर्विस देने वाली कंपनी है। अगर आप Airbnb के कर्मचारी हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अमेरिकी कंपनी Airbnb ने अपने कर्मचारियों के लिए घोषणा की है कि वे स्थाई तौर पर ऑफिस नहीं आकर, कहीं से भी काम कर सकते हैं। सभी कर्मचारियों को रिमोट वर्क मोड चुनने का विकल्प दिया गया है। कर्मचारियों की सैलरी में कटौती नहीं की जाएगी। Airbnb ने अपने अमेरिकी कर्मचारियों से कहा है कि वे देश के किसी भी हिस्से में रह सकते हैं। (Employee News, Good news for employees, 'gift' to 60,000 employees, neither salary will be deducted, nor will have to go to office,know what is the new policy)
उनकी सैलरी में किसी भी तरह की कटौती नहीं की जाएगी। कंपनी के कर्मचारी सितंबर 2022 में ऑफिस में वापस आने वाले थे। लेकिन कंपनी ने अब स्थाई तौर रिमोट वर्क मोड जारी रखने का ऐलान किया है। कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ब्रायन चेस्की ऐसे वर्कप्लेस मॉडल के पक्षधर हैं, जो लोगों को ट्रैवल करने की आजादी देते हों। खास बात ये है कि पिछले साल Airbnb के पांच में से एक गेस्ट ने कहा था कि वे Airbnb के ठिकाने को अस्थाई ऑफिस के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। (Employee News, Good news for employees, 'gift' to 60,000 employees, neither salary will be deducted, nor will have to go to office,know what is the new policy)
इस वक्त अमेरिका में 10 फीसदी लोग ऑफिस से दूर रहकर काम कर रहे हैं। वहीं, मई 2020 में कोरोना महामारी के दौरान ये आंकड़ा एक तिहाई था। Airbnb एक अमेरिकी कंपनी है, जो लोगों को रहने के लिए होम स्टे उपलब्ध करवाती है और टूरिज्म से जुड़ी एक्टिविटी के लिए भी सेवाएं देती है। (Employee News, Good news for employees, 'gift' to 60,000 employees, neither salary will be deducted, nor will have to go to office,know what is the new policy)