CG ब्रेकिंग: बड़े भाई ने डांटकर छोटे भाई को लगा दिया दो थप्पड़.... आक्रोशित होकर छोटे भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर की बड़े भाई की हत्या.... अपचारी बालक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार......

धमतरी 30 जुलाई 2021। थाना भखारा अंतर्गत ग्राम भठेली भखारा में हत्या के मामले में खुलासा हुआ है। मामूली बात पर छोटे भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या की। डांटने व दो थप्पड़ लगाने से आक्रोशित होकर बदला लेने की ठानकर गमछा से गला घोटकर हत्या कर दी। घटना के चंद घंटे के भीतर सूक्ष्मतम छानबीन कर हत्या में संलिप्त 02 आरोपी सहित अपचारी बालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। 

घटना में प्रयुक्त गमछा बरामद किया गया है। 2 मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है। थाना भखारा पुलिस एवं साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही की है। 29 जुलाई को थाना भखारा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भेंडसर जाने के मार्ग से करीबन 80 मीटर अंदर शव मिला था। इस सूचना पर थाना प्रभारी भखारा संतोष जैन तत्काल अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सुरक्षित किए। शव की शिनाख्त टिकेंद्र उर्फ पप्पू निषाद पिता बसंत उर्फ कौशल निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी भठेली भखारा थाना भखारा जिला धमतरी के रूप में हुई। 

तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा मौके पर परिस्थितिजन्य व भौतिक साक्ष्य एकत्रित करते हुए धारा 174 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत मर्ग पंजीबद्ध कर शव पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कराया गया। प्राप्त शार्ट पीएम रिपोर्ट में चिकित्सक द्वारा मृत्यु की प्रकृति हत्यात्मक लेख करने पर थाना भखारा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 105/21 धारा 302 भा द वि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

6sxrgo

       
मामले के विवेचना क्रम में ज्ञात हुआ कि मृतक टिकेंद्र उर्फ पप्पू निषाद ने घर के पैसे से नई मोटरसाइकिल खरीदी थी जिसे घटना के 15 दिन पूर्व उसका छोटा भाई चलाने के लिए ले जा रहा था। जिस बात पर मृतक ने अपने छोटे भाई को खूब डांटा, साथ ही उसे दो-तीन थप्पड़ भी लगाया तथा दोनों के मध्य खेत में काम करने की बात को लेकर भी झगड़ा हुआ था, जिससे वह बहुत कुंठित था। मामले की सूक्ष्मतम जांच के दौरान मृतक के परिजनों से पूछताछ में उसके छोटे भाई द्वारा संतुष्टिप्रद जवाब नहीं देने व अपने तथा बड़े भाई के दोस्तों का नाम नहीं बताते हुए गुमराह करने पर संदेह हुआ। 

जिस पर घटना के दिन व उससे पूर्व के बारे में पृथक-पृथक विस्तृत पूछताछ करने पर अंततः वह टूट गया और बड़े भाई के द्वारा डांटने-मारने से आक्रोशित होना बताया तथा उससे बदला लेने के लिए उसकी हत्या करने का प्लान बनाया। सुनियोजित ढंग से बनाए गए प्लान में उसने मोहल्ले के राकेश नेताम व प्रदीप साहू को शामिल कर सही समय तथा मौके की तलाश करने लगा। घटना दिनांक 28/07/2021 को ये तीनों मिलकर पूर्व नियोजित ढंग से मृतक टिकेश उर्फ पप्पू निषाद को अपने साथ शराब भट्टी ले गए तथा अपने आप को छुपाते हुए उसे रुपए देकर शराब खरीदने के लिए भेजें। 

सभी साथ बैठकर शराब पिए, टिकेंद्र उर्फ पप्पू निषाद को ज्यादा शराब पिलाए जिससे उसे तुरंत नशा हो गया। फिर घर वापस लौटते समय फ्रेंड्स ढाबा के आगे सड़क मार्ग से करीबन 80 मीटर अंदर ले जाकर हल्का नीला आसमानी रंग के गमछा से गला घोटकर हत्या कर देना बताया। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी राकेश नेताम, प्रदीप साहू एवं अपचारी बालक को तत्काल हिरासत में लिया गया। 

मेमोरेंडम कथन, अपराध स्वीकारोक्ति एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर अपने बड़े भाई की हत्या करने वाले अपचारी बालक तथा घटना में संलिप्त उसके 02 साथियों को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम राकेश नेताम पिता नकुल नेताम उम्र 31 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 13 भठेली भखारा थाना भखारा जिला धमतरी और प्रदीप साहू पिता चतुर राम साहू उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 11 भठेली भखारा थाना भखारा जिला धमतरी और 1 अपचारी बालक है।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
29/Mar/2024

NARI NYAY YOJNA : महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेगा 1 लाख रूपए!.. जानिए क्या है ‘नारी न्याय योजना’, राजधानी से हुई शुरुआत.....

29/Mar/2024

State Lonely Railway Station: भारत का ऐसा राज्य जहां हैं सिर्फ एक रेलवे स्टेशन, उसके बाद पटरियां हो जाती है खत्म....

29/Mar/2024

CG - स्कूली छात्रा का अपहरण : जान से मारने की धमकी देकर छात्रा से की हैवानियत, आरोपी अब ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे....

29/Mar/2024

CG Flight Service : छत्तीसगढ़ में हवाई सेवा को लेकर बड़ी खबर, राजधानी से एक और उड़ान होगी शुरू, जानें किराया और पूरा शेड्यूल....

29/Mar/2024

CG - Lok Sabha Elections : छत्तीसगढ़ में बीजेपी का फिर पलड़ा हुआ भारी, मिला इस पार्टी का समर्थन, प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर कही ये बड़ी बात….