Famous Actor Passes Away
Vinod Thomas News: फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर है. एक्टर विनोद थॉमस का निधन हो गया है. विनोद थॉमस का शव केरल के कोट्टायम में पम्पाडी के पास एक होटल के बाहर खड़ी कार के अंदर मिला. पुलिस जांच में जुटी है. थॉमस को 'अय्यप्पनम कोश्युम', 'नाथोली ओरु चेरिया मीनल्ला', 'ओरु मुराई वन्थ पथाया', 'हैप्पी वेडिंग' और 'जून' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. (Malayalam actor Vinod Thomas found dead inside car in Kerala)
होटल प्रबंधन ने सूचना दी थी कि एक व्यक्ति काफी देर से उनके परिसर में खड़ी एक कार के अंदर मौजूद है. विनोद की मौत की खबर से सिनेमाई दुनिया के सितारे और उनके फैन्स हैरान हैं. सितारे और फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. विनोद को कार के अंदर पाया गया और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने कहा कि चिकित्सकों ने विनोद की जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया. सोशल मीडिया पर फैन्स विनोद के फोटोज और वीडियोज शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं. (Vinod Thomas Death)