Poonam Pandey Death
नयाभारत डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस और मशहूर मॉडल पूनम पांडे का 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर के चलते निधन हो गया। पूनम पांडे की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। पूनम पांडे को आखिरी बार कंगना रनौत के रियलिटी शो में देखा गया था।
पूनम पांडे ने 2011 क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले एक वीडियो मैसेज में वादा किया था कि अगर भारत फाइनल मैच जीतता है तो वह कपड़े उतार देंगी। पूनम ने सैम बॉम्बे से शादी कर भी खूब सुर्खी बटोरी थी। हालांकि उनकी शादी टिक नहीं पाई थी। उन्होंने 2020 में अपनी शादी के तुरंत बाद अपने पति सैम बॉम्बे पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।
भारत की मेजबानी में साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा था। फाइनल में भारत की टक्कर श्रीलंका से होनी थी। इस खिताबी मुकाबले से एक दिन पहले पूनम पांडे ने वीडियो मैसेज भेजकर वादा किया था कि अगर टीम इंडिया फाइनल जीत जाती है तो वह कपड़े उतार देंगी। भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूनम पांडे के घर पर जमकर ड्रामा हुआ था। बाद में उन्होंने साफ किया था कि यह बयान सिर्फ लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए ही था।
सर्वाइकल कैंसर को अक्सर 'साइलेंट किलर' कहा जाता है। शुरुआत में कोई बड़े लक्षण नहीं दिखाती है। सर्वाइकल कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो गर्भाशयग्रीवा (cervix या cervix of uterus) में शुरू होता है। बच्चेदानी का मुंह जिसे सर्विक्स कहते हैं, वहां पर होने वाले कैंसर को सर्वाइकल कैंसर कहते हैं। यौन संबंध के जरिए ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) वायरस किसी व्यक्ति के शरीर में दाखिल हो जाता है और इस कैंसर का कारण बनता है। अगर समय रहते इसकी जांच हो जाए तो इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है।