Famous Singer Death
Singer Tarsame Singh Saini aka Taz from Stereo Nation Passes Away: 90 के दशक के सबसे मशहूर सिंगर तरसेम सिंह सैनी (Singer Tarsame Singh Saini) का 54 साल की उम्र में लंदन में निधन हो गया है। लोग इन्हें स्टीरियो नेशन और ताज (Taz from Stereo Nation) के नाम से भी जानते थे। सिंगर के लिवर (liver) ने काम करना बंद कर दिया था। जिसकी वजह से सिंगर तरसेम सिंह सैनी कोमा में चले गए और आखिरकार उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ताज को 1989 में आए एलबम ‘Hit The Deck’से बहुत नेम-फेम मिला था। (British Indian singer Taz passed away, Singer Tarsame Singh Saini aka Taz from Stereo Nation Passes Away, Taz from Stereo Nation, Hit The Deck)
उन्होंने 'प्यार हो गया', 'नाचेंगे सारी रात' और 'गल्लां गोरियां' जैसे हिट गाने दिए। वह हर्निया से जूझ रहे थे। लेकिन कोविड-19 की वजह से उनकी सर्जरी पोस्टपोन हो गई जिस वजह से उनकी हालत और खराब हो गई। ताज ने फिल्म 'तुम बिन' का 'दारू विच प्यार', फिल्म 'कोई मिल गया' का 'इट्स मैजिक' और 'रेस' का 'मुझपे तो जादू' जैसे पॉप्युलर गाने गाने गाए थे और सभी हिट हुए थे। उन्होंने 80s में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत क्रॉस कल्चरल एशियन म्यूजिक के साथ कर ली थी। ताज को एशियन फ्यूजन म्यूजिक को क्रिएट करने के लिए भी जाना जाता है। (British Indian singer Taz passed away, Singer Tarsame Singh Saini aka Taz from Stereo Nation Passes Away, Taz from Stereo Nation, Hit The Deck)
सिंगर के निधन के बाद हर कोई उन्हें याद कर रहा है। सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहा है। म्यजिक इंडस्ट्री में भी शोक की लहर फैल गई है। टीवी और फिल्मीं जगत के कलाकार सोशल मीडिया पर उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें हर्निया हो गया था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से सर्जरी नहीं पाई। इसके बाद उनकी स्थिति खराब होने लगी। पिछले दो साल से वो कोमा में थे। 23 मार्च 2022 को वो कोमा से बाहर आए। ताज के बैंड स्टीरियो नेशन के ऑफिशियल हैंडल से उनके हेल्थ के बारे में जुड़ी जानकारी शेयर की गई। (British Indian singer Taz passed away, Singer Tarsame Singh Saini aka Taz from Stereo Nation Passes Away, Taz from Stereo Nation, Hit The Deck)