नहर मेड की बदहाली को लेकर किसान चिंतित विभाग को सुध लेने की फुर्सत नहीं

((नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा)):–
जिले के ग्राम नरकालो जलाश्य परियोजना से जुड़े मुख्य माईनर के बदहाली का सुध लेने की फुर्सत जल संसाधन विभाग को नहीं है। दरअसल नरकालो बांध से जुड़े नहर 45 साल पहले 1980 में बनी हुई हैं रख रखाव के अभाव में कई स्थानों से टुट फुट गया है।क्षेत्र के किसान टुटे फुटे नहर मेड की स्थिति को लेकर काफी चिंतित हैं। आने वाले दिनों में नरकालो डबरीपारा मोहनपुर नवापारा अमगसी के किसान रबी सीजन में गेहूं मटर अन्य फसल लगाने की तैयारी में हैं ऐसे में नहर मेड की स्थिति ठीक नहीं होने से अपने खेतो तक पानी ले जाने में क्षेत्र के किसानों को परेशानी होगी जिसकी चिंता सताने लगी है।
किसानों का आरोप है कि हर साल विभाग द्वारा बाध साफ़ सफाई नहर मेड मरम्मत के नाम पर शासकीय राशि निकाल तो ली जाती है पर सतह पर कोई काम हुये का निशान नजर नहीं आता। महज कागजी खानापूर्ति कर पैसे का बंदरबांट कर लिया जाता है। किसानों ने नरकालो बांध से जुड़े नहर मेड की मरम्मत कराने की मांग जल संसाधन विभाग से किया है ताकि बांध का पानी सहुलियत से उनके खेत तक पहुंच सके। मांग करने वालों में सरपंच प्रेम सिंह जनपद प्रतिनिधि विक्रम सिंह संतोष शिवा शीलो राम भोलू राम क्षेत्र के किसान शामिल हैं।
