राजनीती

मस्तूरी जनपद सदस्य के लिए क्षेत्र क्र.05 से तेज तर्रार ऊर्जावान महिला चेहरा रामप्यारी मन्नू यादव का शंखनाद विरोधियों के करने वाली हैँ दाँत खट्टे पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी क्षेत्र क्र.05 से इस बार एक ऊर्जावान महिला चेहरा रामप्यारी मन्नू यादव चुनाव मैदान में उतर चुकी हैँ जो अपने क्षेत्र में कुछ वर्षो से रुके हुए विकास कार्यों कों तेजी देना चाहती हैं और क्षेत्र के विकास के लिए आए फण्ड का सिर्फ गाँवो के विकास पर लगाना चाहती हैँ जिससे ग्रामीण जीवन जी रहें लोगों कों उनका मुलभुत अधिकार मिलता रहें लगातार जिसके लिए उनको संघर्ष करना पड़ रहा हैँ खास कर पोंड़ी नरगोड़ा नवापारा मचखंडा बम्हनीकला नवागांव ठरकपुर खैरवारपारा भस्वांडीह आज जिस प्रकार क्षेत्र क्षेत्र में बिना पब्लिक से सलाह लिए जनप्रतिनिधि जम कर मनमौजी कार्य कर रहें हैँ उससे पब्लिक में आक्रोश हैँ और हर लिहाज से हमारे लिए एक चुनौती हैँ आज के डेट में हमारा जनपद क्षेत्र 10 साल पिछड़ गया हैँ जो कार्य पूर्व में हो जाना चाहिए था वो अब तक नहीं कराए गए इन्ही समस्यायों कों लेकर मैं चुनाव लड़ रही हूँ मैंने अपने बीजेपी संगठन में आवेदन भी किया हैँ की मुझे पार्टी अधिकृत करें और मैं पार्टी के बैनर तले चुनाव लडू और जीत सकूँ हमारा सिर्फ और सिर्फ उद्देश्य क्षेत्र का विकाश ही एक मात्र लक्ष होगा क्षेत्र की पब्लिक भी चाहते हैँ की एक ऐसा जनपद सदस्य चुनकर आए जो उनके क्षेत्र क्र. 05 का जोर शोर से विकास कर सकें ऐसा नहीं हैँ की ये पहली बार पंचायती राजनीति में आई हो इससे पहले भी ये चुनाव लड़ कर जीत दर्ज करने मे सफल हुई थी और ग्रामीणों का भरपूर समर्थन इनको मिला था जिसको ध्यान में रखते हुए फिर से मैदान में उतर गई हैँ देखना होगा इस बार इनको कितना लोगों का सपोर्ट मिलता हैँ ।

Related Articles

Back to top button