विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वन अधिकार प्रमाण पत्र किए गए वितरित...प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित...वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया पूरे प्रदेश को संबोधित..

*सुकमा, 09 अगस्त 2021/* विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में प्रदेशव्यापी वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूरे आदिवासी समाज को इस विशेष दिन की बधाई दी और आदिवासी इलाकों के विकास का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि आदिवासी छत्तीसगढ़ प्रदेश का स्वाभिमान है जिनके सांस्कृतिक विकास के साथ साथ सामाजिक एवं आर्थिक विकास का सार्थक प्रयास किया जा रहा है, जिसका निश्चित रुप से परिणाम मिल रहें हैं। स्थाीनय संसाधनों मंे स्थानीय लोगों का अधिकार सुनिश्चित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए आदिवासी समाज और उसकी जल जंगल जमीन को प्राथमिकता देते हुए उसका विकास करना आवश्यक है। जिसके लिए सतत् रुप से प्रभावी प्रयास किए जा रहें हैं। मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ जिससे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलो को जोड़ा गया था। कार्यक्रम में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र सहित सामुदायिक वन संसाधन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आदिवासी बच्चों उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्र छात्रों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। 

 उद्योग उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने वन ग्राम वासियों को वन अधिकार पट्टा दिलाने, तेंदूपत्ता संग्राहकों को समर्थन मूल्य में वृद्धि दिलाने, मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान चलाने एवं आदिम जाति के लोगों को जल जंगल और जमीन का हक दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ शासन का आभार प्रकट किया। 

खबरें और भी

 

6sxrgo

 सुकमा जिला मुख्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार द्वारा ग्राम रोकेल, मुर्रेपाल, अतकारीरास, बिरसठपाल और कवासीरास के हितग्राहियों को सामुदायिक वन अधिकार प्रमाण पत्र प्रदान किया गया इसके साथ ही पुसपाल, राजामुंडा, नेतानार, चितलनार तथा कुन्ना के हितग्राहियों को सामुदायिक वन संसाधन प्रमाण पत्र दिया गया। इसके साथ ही ग्राम गगनपल्ली के पाँच, चिपुरपाल के दो, मुलाकिसोली एवं एर्राबोर के एक एक हितग्राही को व्यक्तिगत वन अधिकार प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

 कार्यक्रम में ग्राम कुकानार निवासी महेन्द्र कुमार नाग को एन.आई.टी मिजोरम में चयनित होने पर तथा ग्राम कोर्रा निवासी कु.कल्याणी नेताम को शासकीय इंजनियरिंग महाविद्यालय रायपुर में चयनित होने पर 50 हजार रु की प्रोतसाहन राशि प्रदान की गई। 

  वर्चुअल कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर, एसडीएम सुकमा श्री नभ एल स्माईल, आदिमजाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री बद्रीश कुमार सुखदेवे सहित सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राएं, वन अधिकार हितग्राही एवं आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
19/Apr/2024

आज का राशिफल: इन राशि के जातकों को शुक्रवार को मिल सकती है अच्छी खबर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन...

18/Apr/2024

भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर मंदिर प्रांगण सहित अन्य जगहों पर मंगलसूत्र चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन पेकेटमार चोरों को कोतवाली पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल।

18/Apr/2024

एनएच जुनाडीह में नलचेम्बर बाउंड्री वॉल तोड़ते गढ्ढे में गिरी कार बाल बाल बचे सवार

18/Apr/2024

CG Mahtari Vandan Yojana : महतारियों के लिए Good News, महतारी वंदन योजना को लेकर CM विष्णुदेव ने कही ये बात….

18/Apr/2024

भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबे भक्त:उत्साह और आस्था के बीच राम नवमी को निकली बेलरगांव भव्य शोभायात्रा...राम भक्तो की उमड़ी भीड़...जगह-जगह हुआ स्वागत...