भीलवाड़ा। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कृष्णावतों की खेड़ी में कक्षा 9वी की 34 छात्राओं को सत्र 2024-25 के लिए नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में अतिथि अनिल दाधीच, विधायक एसडीएमसी संयोजक अनिल राठी, सदस्य बादल सिंह, सोनू यादव, विधायक मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी, जोरावर सिंह के सानिध्य में विद्यालय की 34 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे का दीप प्रज्जवलन कर की गई, तत्पश्चात स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। संस्था प्रधान सुनील कुमार देसाई एवं कार्यालय प्रभारी मुकेश जैन द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर उपरना पहनाकर स्वागत किया गया। अनिल दाधीच द्वारा छात्राओं को संबोधित किया गया। अंत में विद्यालय की उप प्रधानाचार्य श्रीमती कविता शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।