बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जिसमें एक युवती की जलकर मौत हो गई है ।
यह दर्दनाक घटना बलौदाबाजार के भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र में एक 20 साल की मीनाक्षी वर्मा जिंदा जल गई। बताया जा रहा है कि घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। कच्चे मकान में देखते ही देखते आग फैल गई, जिसमें जलकर लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। पूरा मामला जरहागांव का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक घर में दोपहर 2 बजे के आस-पास घर में आग लगी थी। पटाव पर रखे 500 से अधिक कंडे आग की चपेट में आ गए, जिससे आग की लपटें और तेज हो गई। मीनाक्षी वर्मा पटाव के नीचे कमरे में रखे साइकिल को निकाल रही थी, उसी दौरान जलते कंडे उसके ऊपर गिर गए।
हादसे के वक्त मीनाक्षी कुछ समझ पाती या सायकल बाहर निकाल पाती जलते कड़े के ढर में दब गई। बताया जा रहा है कि मीनाक्षी 100% जल चुकी है। घटना की सूचना पर भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी अमित पाटले ने बताया कि जब तक पुलिस वहां पहुंची लड़की की मौत हो चुकी थी।
मीनाक्षी के पिता रामकुमार वर्मा की भी एक साल पहले लकवा से ग्रसित होने के कारण मौत हो चुकी है। मृतिका की एक छोटी बहन और मां है, जो बुजुर्ग दादा के साथ रहती हैं। खेती बाड़ी का काम करते हैं। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।