बलरामपुर : अंवराझरिया घाट के जंगल से युवती का शव मिला है. हाईवे से जाने वाले लोगों ने पहले शव को देखा, पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने शक जताया है कि युवती की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया है. फॉरेंसिक टीम ने शव के पास से कुछ सबूत भी जुटाए हैं. डेड बॉडी पर चोट और खून के धब्बे के निशान पाए गए हैं.
नेशनल हाईवे 343 के किनारे अंवराझरिया घाट पर युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृत युवती के शरीर पर चोट के निशान हैं. पुलिस ने शक जताया है कि हत्या कर शव को यहां ठिकाने लगाने के मकसद से फेंका गया है.
वारदात वाली जगह से पुलिस को एक पहचान पत्र भी बरामद हुआ है. मौके मिले पहचान पत्र के मुताबिक युवती अंबिकापुर की रहने वाली थी. पुलिस पता लगा रही है।
कि आखिरी अंबिकापुर की युवती बलरामपुर कैसे पहुंच गई. जांच टीम को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और FSL रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट आने के बाद हत्या कैसे कई गई और किस वक्त की गई ये पता चल जाएगा.