Girls Dance Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर डांस से जुड़े वीडियो आए दिन छाए ही रहते हैं. इनमें कोई मस्ती-मस्ती में डांस करता दिखता है तो कोई शानदार डांसिंग स्किल से लोगों को अपना दीवाना बना लेता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो लड़कियां अपनी डांसिंग स्किल से लोगों को हैरान कर रही हैं. उन्होंने रोबोट के अंदाज में डांस किया और उनका अंदाज इतना खूबसूरत था कि लोग उन्हें देखते रह गए. (Girls Dance Video)
लड़कियों का रोबोट डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लड़कियां स्टैच्यू के पास खड़ी हैं और दुल्हन का गेटअप धारण किया हुआ है. उन्हें देखकर पहले ऐसा फील होता है कि जैसे वो कोई पुतला ही हैं. मगर एकाएक दोनों डांस करना शुरू करती हैं और फिर धमाल मचा देती हैं. दोनों ने डांस के लिए रोबोटिक फॉर्म चुना. (Girls Dance Video)
लड़कियों ने एक से एक डांस स्टेप दिखाकर हर किसी को हैरान कर दिया. खास बात ये रही है कि दोनों के एक्सप्रेशन ऐसे थे जैसे कोई उन्हें रिमोट से कंट्रोल कर रहा हो. दोनों ने शाहरुख खान की फिल्म ‘परदेस’ के गाने ‘जरा तस्वीर से तू निकल कर सामने आ’ पर डांस किया. (Girls Dance Video)
देखिए इस वीडियो को-