मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार जैन नेशनल आर्बिटर ने जानकारी देते हुए बताया कि"कोल इंडिया अंतर कंपनी शतरंज स्पर्धा" का आयोजन"ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के संटोरिया झालबगान क्लब में १३ अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजन हो रहा है. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड बिलासपुर की शतरंज टीम अभ्यास हेतु हसदेव क्षेत्र आ रही है. यह अभ्यास शिविर 8 अक्टूबर से आयोजित हो रहा है. हसदेव क्षेत्र की शतरंज टीम ने विगत चार दशकों में लगातार साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की अंतर क्षेत्रीय शतरंज स्पर्धा का टीम चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड कायम किया है आज तक हसदेव क्षेत्र के अधीन अतिरिक्त अन्य कोई भी शतरंज टीम ने यह खिताब नहीं जीता है. संतोष कुमार जैन ने बताया कि प्रारंभ से ही हसदेव क्षेत्र की टीम में अनुशासन रहा है सदैव. हसदेव क्षेत्र की टीम में, टीम के सदस्य बदलते रहे हैं परंतु प्रतिवर्ष खिताब बरकरार रहा है। हसदेव क्षेत्र के कामगारों के लिए तथा मनेंद्रगढ़ जिले के समस्त शतरंज प्रेमियों के लिए यह एक शुभ अवसर है की साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स टीम की शतरंज टीम का अभ्यास शिविर यहां पर आयोजित हो रहा है। हम लोग यह अपेक्षा करते हैं कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की शतरंज टीम हमेशा की तरह इस वर्ष भी कोल इंडिया की अंतर कंपनी शतरंज स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी और सर्वोत्तम स्थान प्रतियोगिता में प्राप्त करने में सफल होगी।
मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ द्वारा 8 अक्टूबर को एक समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गयि हैं। शतरंज खिलाड़ियों का सम्मान करके संघ अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेगा।