डेस्क : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, महासमुंद के नोडल क्षेत्र के अंतर्गत जिला महासमुंद में संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओ में प्रशिक्षण अधिकारी के स्वीकृत रिक्त पद हेतु विभिन्न विषयो/ पाठ्यक्रमों के लिए प्रशिक्षण सत्र 2024-25 के लिए मेहमान प्रवक्ता ( गेस्ट लेक्चरर ) की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है।
रिक्त पदों की जानकारी-
विद्युतकार – 01 पद
फिटर – 03 पद
आई. सी. टी. सी. एम. – 01 पद
मैकेनिक डीजल – 03 पद
कोपा – 01 पद
वेल्डर – 03 पद
वर्कशॉप कैलकुलेशन साइंस एंड इंजीनियरिंग ड्राइंग – 03 पद
कुल पदों की संख्या – 15 पद
वेतनमान- चयनित उम्मीदवारों को अधिकतम 15000/- रूपये की मासिक सैलरी प्रदान किया जायेगा।
शैक्षणिक एवं तकनिकी योग्यता-
उम्मीदवार को इस रोजगार में आवेदन करने के लिए सम्बंधित विषय से आईटीआई की डिप्लोमा होनी चाहिए।
आयु सीमा-
अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया– आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://mahasamund.gov.in/ से देख सकते है। साफ सुथरा बिना काट छाठ के पूर्ण आवेदन भरकर कार्यालय प्राचार्य/नोडल अधिकारी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, महासमुंद, जिला- महासमुंद ( छग ) पिन- 493445 ( पत्र व्यवहार का पूर्ण पता पिन कोड सहित ) स्पीड पोस्ट/ पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित कर सकते है।
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक/तकनिकी योग्यता प्रमाण पत्रों के अंको के आधार पर किया जायेगा। उक्त विवरण की अधिक जानकारी विज्ञापन में संलग्न है।