रायपुर। आज गुढ़ियारी के युवाओं ने विभन्न मोहल्लों में विभीषण गर्मी को देखते हुए प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी बेजुबान पक्षियों के लिए सकोरा धान बाली एवं पानी की व्यवस्था जगह जगह पर की गई साथ ही मुकुल वर्मा जी ने घर घर बेजुबान पशु पक्षियों के लिए अपने अपने घरों पर या छात्रों पर दाने पानी की अवस्था अवश्य करने की अपील भी की गई प्रमुख रूप से नितिन, ख्वाहिश ,तुषार ,विनोद ,अर्पण ,आदित्य ,मोनू ,अभिजीत, राज ,हनी, देवेंद्र ,रोहित ,विवेक , आदि उपस्थित थे।