Honda Motorcycle :
नया भारत डेस्क : एक्टिवा स्कूटर तो पिछले काफी साल से देश का नंबर 1 स्कूटर है। वहीं, शाइन ने भी 125 सीसी सेगमेंट में अच्छी पकड़ बना ली है। 100 सीसी से लेकर 350 सीसी तक की बाइक और स्कूटर सेगमेंट में इस जापानी कंपनी ने काफी सारे ऐसे प्रोडक्ट पेश किए हैं, जो कि अच्छे लुक और फीचर्स (look and features) के साथ ही धांसू माइलेज से ग्राहकों के दिलों पर राज करते हैं। (Honda Motorcycle)
होंडा के धांसू मोटरसाइकल
होंडा भारत में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के बाद दूसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी है, जो हर महीने 3-4 लाख बाइक और स्कूटर बेचती है। स्कूटर सेगमेंट में एक्टिवा के जरिये होंडा लोगों के दिलों पर राज करती है। इसके साथ ही शाइन मोटरसाइकल की भी अच्छी-खासी बिक्री होती है। (Honda Motorcycle)
होंडा शाइन 100
होंडा की इस एंट्री लेवल मोटरसाइकल की एक्स शोरूम प्राइस 64,900 रुपये है।
होंडा शाइन
होंडा की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल शाइन की एक्स शोरूम प्राइस 79,800 रुपये से लेकर 83,800 रुपये तक है।
होंडा लीवो
होंडा लीवो मोटरसाइकल की एक्स शोरूम प्राइस 78,500 रुपये से लेकर 82,500 रुपये तक है।
होंडा यूनिकॉर्न
होंडा यूनिकॉर्न लंबे समय से भारतीय बाजार में टिकी है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.10 लाख रुपये है। (Honda Motorcycle)
होंडा एसपी160
होंडा एसपी 160 मोटरसाइकल की एक्स शोरूम प्राइस 1.18 लाख रुपये से लेकर 1.22 लाख रुपये तक है।
होंडा सीडी 110 ड्रीम
होंडा की पॉपुलर कम्यूटर बाइक सीडी 110 ड्रीम की एक्स शोरूम प्राइस 73,400 रुपये है।
होंडा एसपी 125
होंडा एसपी 125 की हर महीने अच्छी बिक्री होती है और इस कम्यूटर बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 86,017 रुपये से लेकर 90,567 रुपये तक है।
होंडा सीबी200 एक्स
होंडा की 200 सीसी सेगमेंट में पॉपुलर मोटरसाइकल सीबी200 एक्स की एक्स शोरूम प्राइस 1.47 लाख रुपये है।
होंडा हॉर्नेट 2.0
होंडा की इस पावरफुल मोटरसाइकल की एक्स शोरूम प्राइस 1.39 लाख रुपये से लेकर 1.40 लाख रुपये तक है। (Honda Motorcycle)
होंडा हाइनेस सीबी350
रॉयल एनफील्ड की पॉपुलर बाइक्स को करारा जवाब देने आई होंडा हाइनेस सीबी350 की एक्स शोरूम प्राइस 2.09 लाख रुपये से लेकर 2.16 लाख रुपये तक है।
होंडा सीबी350
होंडा की पावरफुल मोटरसाइकल सीबी350 की एक्स शोरूम प्राइस 2 लाख रुपये से लेकर 2.18 लाख रुपये तक जाती है।
होंडा सीबी300 आर
होंडा की इस धांसू बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 2.40 लाख रुपये है।
होंडा सीबी300एफ
होंडा की भारतीय बाजार में पॉपुलर मोटरसाइकल सीबी300एफ की एक्स शोरूम प्राइस 1.70 लाख रुपये है। (Honda Motorcycle)
होंडा के पॉपुलर स्कूटर की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट
होंडा एक्टिवा 6जी
होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर एक्टिवा स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 76,234 रुपये से लेकर 82,734 रुपये तक है।
होंडा एक्टिवा 125
होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 79,806 रुपये से लेकर 88,979 रुपये तक है। (Honda Motorcycle)
होंडा सीबी 350 आरएस
होंडा की 350 सीसी सेगमेंट में धांसू मोटरसाइकल सीबी350आरएस की एक्स शोरूम प्राइस 2.15 लाख रुपये से लेकर 2.19 लाख रुपये तक है।
होंडा डियो 125
होंडा डियो 125 स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 83,400 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक है
होंडा डियो
होंडा डियो स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 70,211 रुपये से लेकर 77,712 रुपये तक है। (Honda Motorcycle)