How To Detox Intestine: आंत की गंदगी को 24 घंटे में साफ कर देगी फलों से बनी ये पावरफुल ड्रिंक, जानें बनाने का आसान तरीका...

How To Detox Intestine : 

 

नया भारत डेस्क : खान-पान सही न होने की वजह से पेट से जुड़ी समस्याओं के कारण अक्सर पाचन तंत्र में गड़बड़ी आ सकती है। धरती के हर जीव के लिए भोजन की आवश्यकता होती है. भोजन के बिना किसी इंसान का भी अस्तित्व नहीं होता. यह भोजन छोटी आंत में पचता है और इससे आवश्यक पोषक तत्वों की प्राप्त हो जाती है लेकिन कभी-कभी पेट में भोजन का सही से अवशोषण नहीं हो पाता है जिसके कारण भारी परेशानी होती है. पेट का भारीपन मन को भी बेचैन कर देता है. पेट जब तक पूरी तरह साफ नहीं होता तब तक बहुत ज्यादा परेशानी होती. अगर कब्ज की समस्या है तो यह परेशानी और बढ़ जाती है. हालांकि पेट को साफ करने के लिए बहुत ही आसान तरीका है. अगर आप कुछ नेचुरल जूस का सेवन करें तो आंत में जितनी भी गंदगी है सबको झटके में साफ कर सकता है. (How To Detox Intestine)

खबरें और भी

 

6sxrgo

विज्ञान भी मानता है कि फाइबर कब्ज और गैस की समस्या से छुटकारा दिला सकता है. फाइबर की मात्रा हरी सब्जी में होती है. इसके साथ ही कई फलों में फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. इसलिए आप यहां बताए जा रहे अगर तीन तरह के जूस में से किसी एक का सेवन भी दो-तीन बार कर लेते हैं तो 10 दिन से भी अगर पेट साफ नहीं हुआ है तो यह एक दिन के अंदर हो जाएगा. (How To Detox Intestine)

पेट साफ करने के लिए 3 जूस

1. सेब का जूस- मुताबिक अगर कई दिनों से पेट साफ नहीं हो रहा है तो आप सेब के जूस का सेवन कर सकते हैं. कई अध्ययनों में साबित हो चुका है कि सेब का जूस गट डिटॉक्स के लिए बेहद फायदेमंद है. सेब का जूस पीने के बाद तेजी से पेट साफ हो जाएगा.

2. वेजिटेबल जूस-रिपोर्ट के मुताबिक पेट को साफ करने के लिए बेजिटेबल जूस बहुत फायदेमंद है. बेजिटेबल जूस में फूलगोभी, ब्रोकली, पालक, टमाटर, गाजर, बंद गोभी, लौकी, करेला आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. (How To Detox Intestine)

3. लेमन जूस-पेट साफ करने के लिए लेमन जूस को आप कभी भी ले सकते हैं. लेमन जूस में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी होता है जो एसिडिटी को भी खत्म कर देता है. लेमन जूस पेट में छुपे हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म कर देता है.

इस्तेमाल का तरीका

सेब का जूस बनाते समय ध्यान रहे कि इसे छिले नहीं बल्कि छिलका सहित इसका जूस बनाएं क्योंकि छिलके में बहुत अधिक फाइबर होता है. वहीं वेजिटेबल जूस को खाली पेट पीने से पेट बहुत जल्दी साफ होगा. (How To Detox Intestine)



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
28/Mar/2024

जयनगर संकुल के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बरपारा में न्योता भोज के साथ बिदाई समारोह का आयोजन कराया गया।

28/Mar/2024

थाना बोड़ला एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही से किया गया जुआ रेड, जुआ रेड कर 04 जुआड़ियो से 13,300 रूपये जप्त, मौके से 03 नग मोटरसायकल को भी किया गया बरामद।

28/Mar/2024

महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार...

28/Mar/2024

चुनाव की तैयारी। अंतरर्राज्यीय बॉर्डर में हुई छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की मीटिंग...

28/Mar/2024

सीधे जनता से रूबरू हो रही हैं महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाडे