कलेक्टर ने रचा इतिहास: 2007 बैच के IAS करेंगे Tokyo Paralympics में देश का प्रतिनिधित्व…. पहले भी जीत चुके हैं गोल्ड मेडल.... वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी.... जानें हर खास बात.....

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई टोक्यो पैरालंपिक में भाग लेंगे। वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन ने उनका सिलेक्शन किया है। डीएम सुहास एलवाई तोक्यो में होने वाले पैरालिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। उन्हें और मनोज सरकार को बाइपार्टाइट कोटा के तहत अगस्त में जापान के तोक्यो में होने वाले पैरालिंपिक में एंट्री मिली है। पैरा बैडमिंटन टीम में इन दोनों के अलावा 5 और सदस्य हैं।

 

 

 

6sxrgo

सुहास इससे पहले युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनैशनल टूर्नामेंट में कांस्य पदक और तुर्की इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत चुके हैं। वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर के शटलर सहुास कई अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक भी जीत चुके हैं। वह जकार्ता पैरा एशियन गेम्स-2018 में कांस्य पदक विजेता पुरुष टीम में शामिल थे। 2017 में टोक्यो में हुए जापान ओपन पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में उपविजेता रहे थे, जबकि युगल एसएल-4 वर्ग में कांस्य पदक जीता था।

 

 

गौतमबुद्धनगर जिले के जिलाधिकारी पैरा शटलर सुहास एल यतिराज को पुरुष एकल एसएल 4 में कोटा दिया गया है, जबकि मनोज सरकार ने पुरुष एकल एसएल 3 में जगह बनाई है। वह विश्व नंबर-1 प्रमोद भगत के नेतृत्व वाली टीम में शामिल होंगे। दो पैरा शटलरों के जुड़ने से दो पुरुष एकल श्रेणियों में भारत की पदक संभावना को भी बढ़ावा मिला है। भारत के पास पहले से ही पुरुष एकल एसएल 3 में भगत और पुरुष एकल एसएल 4 इवेंट में तरुण ढिल्लों हैं।

 


कर्नाटक के शिमोगा के निवासी

 


पिछले साल मार्च में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में कोरोना पर नियंत्रण नहीं कर पाने के लिए तत्कालीन डीएम बीएन सिंह को कड़ी फटकार लगाने के बाद उनकी जगह गौतम बुद्ध नगर के लिए सुहास एलवाई को नया जिलाधिकारी नियुक्त कर लिया था। प्रयागराज में साल 2019 में जब कुंभ का आयोजन हुआ था उस वक्त सुहास ही प्रयागराज के डीएम थे। मूलरूप से कर्नाटक के शिमोगा के रहने वाले सुहास एलवाई नोएडा से पहले प्रयागराज, आजमगढ़, जौनपुर, सोनभद्र, महाराजगंज और हाथरस के जिलाधिकारी (डीएम) रह चुके हैं।

 

तेज-तर्रार खिलाड़ी

 

2007 बैच के आईएएस अधिकारी सुहास इस समय गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी हैं। पिछले साल मार्च में सुहास को नोएडा का जिलाधिकारी बनाया गया था। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास बैडमिंटन के तेज-तर्रार खिलाड़ी हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने खासी कामयाबी हासिल की है। 2016 में चीन में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में पुरुषों के एकल स्पर्धा में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। सुहास 2017 में तुर्की में आयोजित पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी पदक जीत चुके हैं। अब वह टोक्यो पैरालंपिक के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
25/Apr/2024

CG - हनुमान जन्मोत्सव और बजरंगदल बलोपासना दिवस के उपलक्ष्य में बजरंगियों ने वानरों को कराया फलाहार भोज, विश्व हिंदू परिषद् के मातृशक्तियों ने करवाया सुंदरकांड और महाभंडारा...

25/Apr/2024

CG - हर संभव फाऊंडेशन के द्वारा दक्षिण मुखी संकट मोचन हनुमान मंदिर में शरबत वितरण एवं घट स्थापना प्याऊ घर प्यास भक्त जनों को ठंडा शुद्ध जल प्रदान करने हेतु 5घड़े 5स्टैंड एवं सकोरे का दान किया गया...

25/Apr/2024

CG - रेल्वे स्टेशन, यह रेल नरेन्द्र मोदी सरकार की विफलता का सबसे बड़ा प्रमाण है, जो रेल नहीं चला पाये वे देश को 10 साल तक कैसे चलाये है उसका अनुमान लगाया जा सकता है...

25/Apr/2024

CG - जगदलपुर की निहारिका मोदी को मिली डॉक्टरेट की उपाधि...

25/Apr/2024

CG - कांकेर लोकसभा क्षेत्र के भानुप्रतापपुर मण्डल मे बस्तर जिला भाजपा अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने  किया प्रचार...