चराई क्षेत्र विकास कार्य में वन विभाग के द्वारा मजदूरों के जगह जेसीबी मशीन से कराया जा रहा गड्ढा खुदाई का कार्य।

लखनपुर//सितेश सिरदार✍️

 

लखनपुर वन परीक्षेत्र अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत चराई क्षेत्र विकास कार्य मैं कराए जा रहे विकासात्मक कार्यों में धांधली जा रही है इन दिनों लखनपुर वन परीक्षेत्र में मनरेगा कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कार्यों की जांच विभाग के उच्च अधिकारी नहीं करते इसे लेकर वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा दिनदहाड़े जेसीबी मशीन से कार्य कराया जा रहा है। वैसे तो लखनपुर वन विभाग किसी ना किसी कारनामे को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहता है। कुछ ऐसा ही मामला लखनपुर वन परिक्षेत्र कुन्नी सर्किल के तुरगा बिट का है। जहां वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा तुरगा बीट में चराई क्षेत्र विकास कार्य के तहत गौठान का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वन विभाग के द्वारा गोठान निर्माण कार्य में दर्जनों पेड़ पौधों को क्षति पहुंचाते हुए जेसीबी मशीन से गड्ढे खुदाई का कार्य किया जा रहा है। गौठान कार्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत स्वीकृत है तथा यह हितग्राही मूलक कार्य हैं पूरे कार्य को मजदूर के माध्यम से कराया जाना है किंतु संबंधित निर्माण एजेंसी द्वारा इसे नजरअंदाज कर जेसीबी मशीन से कार्य कराया जा रहा है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी इला बचाना है सवारी के अंतर्गत ग्रामों में गौठान निर्माण कार्य मनरेगा के तहत कराया जाना है परंतु वन विभाग के द्वारा यह निर्माण कार्य मजदूरों से ना कराकर जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है जिससे शासकीय राशि का बंदरबांट विभाग के द्वारा किया जा रहा है।

 

6sxrgo

 

मनरेगा के निर्माण कार्य में मजदूरों को नहीं मिल रहा कार्य

 

 

कोरोना वायरस महामारी को लेकर एक तरफ जहां गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति तंग हो चुकी है और रोजी रोजगार की जुगाड़ में लगे हैं ऐसे में मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड होल्डर्स को स्थानीय स्तर पर रोजगार नही मिल रहा है। जिसे मजदूर तबके के लोगों और जॉब कार्ड होल्डर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनरेगा मजदूरों को हर हाल में काम देने का वादा किया था लेकिन धरातल पर यह सिर्फ दिखावा ही साबित हो रहा है।

 

वनक्षेत्राधिकारी सूर्यकांत सोनी 

 

इस संबंध में लखनपुर वन क्षेत्राधिकारी सूर्यकांत सोनी से चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि जेसीबी से अगर कार्य हुआ है तो भुगतान रोक दिया जाएगा तो वही जब उनसे पूछा गया कि चराई क्षेत्र विकास कार्य के तहत गौठान निर्माण कार्य किसके द्वारा किया जा रहा है तो उनके द्वारा कहा गया यह निर्माण कार्य वन विभाग लखनपुर के द्वारा किया जा रहा है। ताज्जुब की बात तो यह है कि खुद ही यह निर्माण कार्य करा कर खुद ही भुगतान रोकने की बात वन परिक्षेत्र अधिकारी कह रहे हैं।

 

 

 

वन विभाग एसडीओ विजेंद्र सिंह ठाकुर

 

 

इस संबंध में वन विभाग एसडीओ विजेंद्र सिंह ठाकुर से चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि मुझे जेसीबी से कार्य हो रहा है इसकी कोई जानकारी नहीं है मैं इसकी जांच करवाता हूं।

 

 

डी एफ ओ पंकज कमल

 

इस संबंध में सरगुजा वन विभाग डीएफओ पंकज कमल को फोन से संपर्क करना चाहा परंतु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
18/Apr/2024

आज का राशिफल: गुरुवार को इनको हो सकता है धन लाभ, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन...

17/Apr/2024

प्रधानमंत्री आवास से मिला गरीबो को पक्का छत ,तीन करोड़ लोगों को अगले पाँच वर्षों में मिलेगा अपना पक्का मकान - विजय शर्मा देश के 50 प्रतिशत आबादी माताओं के पीड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने समझा ,पक्का मकान,पक्का शौचालय ,हर घर नल से जल और उज्वला गैस के बाद अब मिलेगा सोलर पैनल से बिजली - विजय शर्मा

17/Apr/2024

IMD Alert : इन राज्यों में बारिश ओले गिरने का अलर्ट,10 राज्यों में हीटवेव की चेतावनी, बढ़ेगी गर्मी, जानें मौसम पूर्वानुमान…

17/Apr/2024

CG ब्रेकिंग : लोकसभा चुनाव में भाजपा की बल्ल-बल्ले, छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी महासंघ ने बीजेपी प्रदेशाध्‍यक्ष को सौंपा पत्र, लिखी ये बड़ी बात....

17/Apr/2024

CG Politics : चुनावी मैदान में उतरे टीएस बाबा, तपती दोपहरी में प्रचार और कार्यकर्ताओं को कर रहे रिचार्ज, बोले - आगे 4 साल.....