गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर बढ़ती ठंड को देखते हुए निकेतराज झा के नेतृत्व में कोंग्रेस पदाधिकारियो ने किया कंबल वितरण...
जगदलपुर। आज बाबा गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर व शहर में बढ़ती ठंड को देखते हुए बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर महामंत्री निकेत राज झा सहित समस्त कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा रेडक्रॉस आस्था निकुंज धरमपुरा आश्रम में वृद्धजनों व आशा दिव्यांग आश्रम में दिव्यांग बच्चों को कंबल का वितरण किया गया...
इस दौरान शहर महामंत्री जाहिद हुसैन, पार्षद कोमल सेना, ललिता राव, सुषमा सुता, सायमा अशरफ, शादाब अहमद, खीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे...