CG स्कूल एडमिशन BIG NEWS: इस दिन तक होगा स्कूलों में दाखिला…. DPI ने स्कूलों में एडमिशन के लिए सभी DEO को जारी की गाइडलाइन…. जानें एडमिशन की पूरी प्रक्रिया.... देखें आदेश.....

 

रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ से समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को सत्र 2021-22 के लिये विद्यार्थियों का प्रवेश हेतु निर्देश जारी किया गया है। डीपीआई ने सभी डीईओ को जारी पत्र में स्पष्ट कर दिया है कि जनरल प्रमोशन स्कूलों में दिया गया है, लिहाजा सभी बच्चों को अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया जाये। डीपीआई के मुताबिक अगली कक्षा में प्रवेश के बाद ही बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ, मसलन मध्याह्न भोजन, साईकिल, गणवेश, पाठ्य-पुस्तक मिल पायेगा, लिहाजा उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाना जरूरी है। 11वीं में छात्रों को 15 अगस्त तक प्रवेश दिया जा सकेगा। 

 

खबरें और भी

 

6sxrgo

आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे बच्चे जिनकी उम्र 6 साल हो गयी है, उन्हें पहली कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा। प्रवासी मजदूरों के बच्चों को भी स्कूल में प्रवेश दिया जायेगा। प्रवासी मजदूरों के बच्चों की जानकारी क्वारंटीन सेंटर से ली जायेगी। वहीं प्राइवेट स्कूल के बंद होने के बाद जो बच्चे स्कूल में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, उनका भी एडमिशन सरकारी स्कूलों में किया जायेगा।

 

डीपीआई ने कहा है कि कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव को देखते हुए वर्तमान में सभी स्कूल बंद हैं इस कारण स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो पाई है। विभाग द्वारा स्कूलों में "पढ़ई तुंहर दुआर" योजना के अंतर्गत ऑनलाईन एवं ऑफलाईन मोड में अनेक योजनायें चलाई जा रही है, जिससे बच्चों को घर बैठे पढ़ने सीखने में मदद मिल सके। इन योजनाओं का तभी लाभ मिल सकेगा जब सब बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें भी घर बैठे मिले। पाठ्य पुस्तकों के वितरण के लिये बच्चों को अगली कक्षा में प्रवेश कराया जाना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त स्कूल शिक्षा विभाग की अन्य अनेक योजनाओं का लाभ तभी मिल सकेगा जब इन बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण होगी। इसमें निःशुल्क गणवेश, स्कॉलरशिप, मध्यान्ह भोजन, निःशुल्क सायकल वितरण आदि अनेक योजनायें शामिल हैं।

 

बात को दृष्टिगत रखते हुए अकादमिक सत्र 2021-22 के लिये निम्नानुसार प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित की जाती है

 

क्योंकि राज्य शासन द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दिया गया है। कक्षा 1ली से 8वीं तथा कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों को स्वमेव अगली कक्षाओं में प्रवेश दे दिया जाये, इसके लिये विद्यार्थियों को किसी प्रकार का आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। स्कूलों में प्राचार्य बिना किसी आवेदन के इन कक्षाओं के बच्चों का नाम अगली कक्षा के रजिस्टर में अंकित करके उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश देंगे।

 

विभिन्न प्रकार के स्कूलों में इसके लिये निम्नानुसार कार्यवाही की जाएगी:

 

सभी प्राथमिक विद्यालयों में जो विद्यार्थी गत वर्ष कक्षा 1ली से 4थी में अध्ययनरत थे उनका नाम कक्षा 2री से 5वीं के रजिस्टर में अगली कक्षा में अंकित करके प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे विद्यालय जहां प्राथमिक के साथ-साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय भी संचालित है वहां जो विद्यार्थी गत वर्ष कक्षा 5वीं में अध्ययनरत थे उनका नाम इस वर्ष कक्षा 6वीं में दर्ज कर लिया जाएगा। वे प्राथमिक विद्यालय जिनके साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय जिनके साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित नहीं है उनके प्रधान पाठक अपने विद्यालय के गत वर्ष कक्षा 5वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के नाम उस उच्च प्राथमिक विद्यालय में दर्ज करायेंगे जहां पर सामान्य रूप से उस प्राथमक विद्यालय के विद्यार्थी कक्षा 5वीं पास करने के बाद प्रवेश लेते हैं। इसी प्रकार समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जो विद्यार्थी कक्षा 6वीं एवं 7वीं में गत वर्ष अध्ययनरत थे उनके नाम इस वर्ष कक्षा 7वीं एवं 8वीं दर्ज किये जाऐंगे।

 

जिन विद्यालयों में उच्च प्राथमिक के साथ-साथ कक्षा 9वीं कक्षा 10वीं की कक्षायें भी लगती हैं वहां पर जो विद्यार्थी कक्षा 8 में अध्ययनरत थे उनके नाम कक्षा 9वीं में दर्ज कराये जाएंगे, ऐसे उच्च प्राथमिक विद्यालय जिनके साथ कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यालय उसी कैम्पस में नहीं है। वहां के प्रधान अध्यापक अपने विद्यालय के उन विद्यार्थियों का नाम जा गत वर्ष कक्षा 8वीं में अध्ययनरत थे ऐसे हाईस्कूल में कक्षा 9वीं में दर्ज करायेंगे, उसी प्रकार उस उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी सामान्य रूप से कक्षा 8वीं पास करने के बाद प्रवेश लेते हैं।

 

हाईस्कूलों में जो विद्यार्थी कक्षा 9वीं में अध्ययनरत थे उनके नाम इस वर्ष कक्षा 10वीं के रजिस्टर में दर्ज कर लिये जाएंगे। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी स्कूलों में जो विद्यार्थी कक्षा 11वीं में अध्ययनरत थे उनके नाम इस वर्ष कक्षा 12वीं में दर्ज कर लिये जाएंगे।

 

कक्षा 11वीं में प्रवेश:- चूंकि 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। अतः कक्षा 11वीं में छात्र-छात्राओं को 15 अगस्त तक प्रवेश दिया जाए।

 

कक्षा 1ली में प्रवेश:- प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक उस प्राथमिक विद्यालय के क्षेत्र में आने वाले आंगनबाड़ी के रजिस्टर से ऐसे बच्चों की सूची बनायेंगे जिन्होने 06 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है तथा ऐसे सभी बच्चों को बिना किसी आवेदन के कक्षा 1ली में प्रवेश दिया जाएगा।

 

प्रवासी मजदूरों के बच्चों को प्रवेश:- कोरोना संक्रमण काल में बहुत सारे प्रवासी मजदूर अपने परिवारों के साथ अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ राज्य लौटकर आये हैं। लौटने पर इन मजदूरों एवं उनके परिवारों को क्वारंटीन सेंटरों में रखा गया था। जहां पर इन मजदूरों के बच्चों की सूची तैयार करा ली गई थी जिसमें उनके गांव बच्चों की आयु तथा कक्षा की जानकारी भी ली गई थी। इस सूची में शामिल सभी बच्चों को संबंधित ग्राम के स्कूलों में तथा संबंधित कक्षा में प्रवेश देने की कार्यवाही आवश्यक रूप से सुनिश्चित की जाए तथा संबंधित स्कूल के रजिस्टर में इन बच्चों का नाम दर्ज करने के उपरांत इन बच्चों के माता-पिता को सूचित किया जाए कि उनके बच्चों का नाम संबंधित विद्यालय में दर्ज कर लिया गया है। ऐसे निजी विद्यालय जो बंद हो चुके है, उनमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निकट के सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलवाकर विद्यार्थियों की नामवार विद्यालयवार सूची भेजें।

 

सभी कक्षाओं के लिये प्रवेश की यह प्रक्रिया 15 अगस्त तक पूर्ण की ली जाए तथा प्रवेशित छात्र छात्राओं की एन्ट्री स्टूडेन्ट पोर्टल में की जाए। प्रवेश दिये गये विद्यार्थियों को निःशुल्क गणवेश, स्कॉलरशिप, मध्यान्ह भोजन, निःशुल्क सायकल वितरण आदि सभी योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों के घर पर ही उपलब्ध कराया जाए।

 

 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
19/Apr/2024

CG:संभागायुक्त दुर्ग सत्यनारायण राठौर ने आज देर रात्रि ज़िला मुख्यालय स्थित मंडी परिसर पहुँच कर मतगणना की तैयारियों का जायज़ा लिया.. इस दौरान बेमेतरा कलेक्टर, एसपी रहे उपस्थित

19/Apr/2024

Maruti Suzuki Arena: मारुति सुजुकी एरिना की कारों पर ईयर एंड ऑफर्स में हजारों रुपये की छूट, वैगन से लेकर डिजायर तक पर लाभ...

19/Apr/2024

CG Train Cancelled : बढ़ती गर्मी में रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये 27 ट्रेनें कैंसिल, यात्रा करने से पहले जरूर देखें लिस्ट.....

19/Apr/2024

Salary Increment : कर्मचारियों के लिए Good News मिलेगा वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ, जल्द खाते में आएगी मोटी राशि….

19/Apr/2024

Bride Groom Video: दूल्हा करता रह गया बुलेट की जिद, बारात के सामने ही दुल्हन कोई और लेकर हुआ फरार- देखें वीडियो...